शिक्षा महाविद्यालय में हुआ रानी दुर्गावती के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन

शासकीय शिक्षा महाविद्यालय रीवा में वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पराक्रम,शौर्य एवं सुशासन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देश पर एनएसएस द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
रीवा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एस के त्रिपाठी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर एन पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा का सशक्त माध्यम है। इसके स्वयं सेवक स्वच्छता एवं समाज में व्याप्त नशे की प्रवृत्ति को समाप्त करने के लिए जागरूकता के माध्यम से समाज में अपना योगदान दें। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ एस के त्रिपाठी ने स्वयं सेवकों द्वारा प्रस्तुत नाटक रानी दुर्गावती की प्रशंसा की। रानी दुर्गावती नाटक के मंचन में प्रमुख पात्रों में अलका द्विवेदी, भक्ति मिश्रा,शालिनी तिवारी,रावेन्द्र साकेत,शैलजा द्विवेदी ,श्रुति त्रिपाठी,नेहा मिश्रा,नमिता द्विवेदी, सुनयना पांडेय,आशीष साकेत आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा स्वयं सेवकों को एन एस एस डायरी एवं बैच प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अल्पना सिंह ,डॉ कृष्णा सिंह, डॉ गीता पालीवाल, डॉ नीता सिंह, डॉ दीपा अग्निहोत्री, डॉ सुनील तिवारी, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला,श्रीमती प्रियंका द्विवेदी,श्रीमती माया मिश्रा, श्रीमती रेखा त्रिपाठी, डॉ अंजू पांडे, श्रीमती रीना मिश्रा के अलावा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के समस्त स्वयंसेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया।