रेलवे में गरीब को मिले थे 22 लाख, दो दबंगों ने निकाल ली पूरी राशि, अब भटक रहा परिवार
ताजा मामला सीधी जिला का है। यहां जिसके दुकान में गरीब काम कर रहा था। वही गरीब के पतन का कारण बन गए। दो दबंगों ने गरीब को इस कदर बर्बाद किया अब पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। रेलवे से मिले 22 लाख मुआवजा राशि हड़प ली। खाते से धीरे धीरे राशि आहरित कर ली। पति को इस कदर पत्नी के खिलाफ भड़काया और डराया कि वह जीते जी घर नहीं जा पाया। उसकी मौत के बाद अब पत्नी दबंगों से 22लाख दिलाए जाने की गुहार लगा रही है। आईजी से दोनों दबंगों की शिकायत की है।
रीवा। सीधी जिला के नौढिय़ा निवासी कुसुम कली पति कृष्ण कुमार साहू ने आईजी से शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि उनके पति दिलीप सिंह चौहान और सुखेन्द्र सिंह चौहान के यहां काम करते थे। पहले इनका होटल चलता था। सम्राट होटल में ही काम करते थे। इसके बाद उसके पति को 22 लाख रुपए रेलवे से मुआवजा मिला। मुआवजा की भनक मालिक को हुई तो दोनों ने होटल बंद कर दिया। पति को झांसे में लेकर आटो पार्ट्स की दुकान खोल ली। दुकान में पति को भी रख लिया। धीरे धीरे पति को अपने झांसे में ले लिए। एक्सिस बैंक में बैंक मैनेजर से सांठ गांठ कर पति का एटीएम और चेक बुक इश्यू करा लिया। धीरे धीरे सारी राशि उनके खाते से आहरित कर ली। कुसुम कली ने शिकायत में कहा है कि इसकी जानकारी पति ने भी दी थी लेकिन वह दोनों से डरता था। विरोध नहीं कर पा रहा था। पति ने पत्नी कुसुम को बताया था कि मना करने पर भी जबरन राशि निकाल लेते हैं। पूरा खाता खाली होने की जानकारी कुसुम को तब हुई जब उसकी बेटी की मौत हो गई। मौत के बाद रुपए की जरूरत अंतिम संस्कार के लिए पड़ी। पति से रुपए मांगे तो खाता खाली मिला। इसकी शिकायत भी सीधी एसपी और सिटी कोतवाली थाना में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कुसुम ने बताया कि उसके पति की भी 25 अक्टूबर 2023 को मौत हो गई। मौत के बाद घर की पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से चेक बुक मिला। इसमें चेक कुछ भरे हुए थे। पति से हस्ताक्षर भी थे। एक चेक में ढ़ाई लाख रुपए भरा हुआ था। दिलीप सिंह का नाम लिखा हुआ था। इसके अलावा शपथ पत्र भी कमरे से मिला था। कुसुम ने बताया कि रेलवे से मिला 22 लाख रुपए दोनों ने हड़प लिए। उसके पास अब कुछ भी नहंी है। छोटे छोटे बच्चे हैं। वह पन्नी के नीचे अब भी रहने को मजबूर है। आईजी से शिकायत कर मामले की जांच कर दोनों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी भी साथ रहे मौजूद
मामले की शिकायत ज्ञापन के माध्यम से वैश्य महासम्मेलन के द्वारा एडीजी केपी वेंकाटेश्वर राव से की गई है। साथ ही त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गई। जानकारी देते हुये वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई के अध्यक्ष बंसी लाल साहू ने बताया कि कुसुम कली साहू निवासी सीधी जो की कृष्ण कुमार साहू की धर्मपत्नी है। जिन्हें रेलवे मुआवजे के तौर पर तकरीबन 22 लाख रुपए मिले थे। जिसे धोखे से दिलीप सिंह चौहान व सुखेंद्र सिंह चौहान निवासी सीधी द्वारा एटीएम ट्रांजक्शन कर आहरित कर लिया गया है। इसकी जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब उनके बेटी का स्वर्गवास हो गया और उसके कार्यक्रम के लिए रुपये नहीं थे। इस दौरान महिला ने बताया कि सारे पैसे दिलीप सिंह चौहान व सुखेंद्र सिंह चौहान द्वारा खाते से निकाल लिया गया है। जिसके बाद परिवार वालों ने थाना में आवेदन दिया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जिसके चलते मंगलवार को एडीजी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर संरक्षक सुनील अग्रवाल, नगर अध्यक्ष लवकुश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।