सुपर बाजार में घुसा ऐसा चोर जिसने नगदी तो चुराई ही साथ काजू, बादाम भी उठा ले गया

चोर अब रुपए, जेवर तो चुरा ही रहे हैं लेकिन साथ में महंगे खाद्य पदार्थों पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। एक सुपर मार्केट में घुसे चोर ने लाकर से 2.19 लाख चुराए। इसके साथ ही ड्राई फ्रूट पर भी हाथ साफ कर दिया। पेटीएम मशीन भी उठा ले गया। सुबह सुपर मार्केट के संचालक ने जब शटर उठाया तो चोरी का खुलासा हुआ। सीसीटीवी में चोर की सारी हरकतें सामने आ गई। संचालक ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।

अमहिया थाना अंतर्गत एबीसी सुपर मार्केट का मामला
रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एबीसी मॉल में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सेंध लगाकर मॉल के अंदर घुसे बदमाश करीब दो लाख रुपए नकद व बड़ी मात्रा में ड्राई फ्रूट्स चुरा ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, सूचना के बाद अमहिया पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरी की पतासाजी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के अमहिया थाना क्षेत्र कोठी कंपाउंड में मॉल में अकेले घुसकर एक चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मॉल के खुलने के बाद हुई, जिसकी सूचना अमहिया पुलिस को दी गई। बताया गया की मॉल के भीतर हुई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें एक अकेला शख्स पीछे की दीवार में सेंध लगाकर मॉल के भीतर दाखिल होता है और फिर अकेले ही इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम देता है। फिलहाल चोर की पहचान कर ली गई है और अब उसकी तलाश की जा रही है। दरअसल चोरी की यह घटना शहर की अमहिया थाना क्षेत्र कोठी कंपाउंड में स्थित एबीसी मॉल की है। घटना के संबंध में माल के संचालक ने बताया कि रोजाना की तरह आज सुबह जब मॉल खुला तो वहां सामान बिखरा पड़ा था और काउंटर में रखे 2 लाख से अधिक कैश गायब था। सीसीटीवी देखने पर पता चला कि एक अकेले व्यक्ति ने मॉल के भीतर दाखिल होने के बाद इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया गया कि मॉल के पीछे कंस्ट्रक्शन का काम चलने के कारण पीछे की दीवार टूटी हुई थी, जिसे प्लाई से बंद रखा गया था वहीं से अज्ञात चोर प्लाई तोड़कर मॉल के भीतर दाखिल हुआ है। फिलहाल चोर ने मॉल के भीतर से 2 लाख से अधिक की नकदी समेत ड्राई फ्रूट्स सहित कीमती सामान पार कर दिया। मामले में मॉल संचालक द्वारा चोरी की शिकायत अमहिया थाने में दर्ज कर दी गई है, जिसके बाद पुलिस बदमाश का पता लगा रही है।