चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन ने युवक को कुचला, हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

शुक्रवार को मतदान के दिन ही गुढ़ के गेरुई गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। जाम खुलवाया गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया गया।

चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन ने युवक को कुचला, हुई मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

रीवा। जानकारी के अनुसार गुढ़ थाना अंतर्गत गेरुई गांव के पास शुक्रवार की सुबह 9.30 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बेलादानी निवासी 30 वर्षीय युवक मुकेश केवट पिता सूरज केवट की मौत हो गई। जिस वाहन से एक्सीडेंट हुआ। वह चुनाव ड्यूटी में लगा हुआ था। अद्र्धसैनिक बलों को लेकर वह तमरादेश जा रहा था। रास्ते में अचानक युवक बाइक से आ गया। पिकअप वाहन के पिछला चक्का युवक के ऊपर से गुजर गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में युवक का एक पैर अलग हो गया। गुस्साए परिजनों ने मौके पर जाम लगा दिया। गुढ़ थाना प्रभारी विकास कपीस, एसडीओपी हिमाली पाठक, नायब तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाइश दी। मौके पर ही सहायता राशि 25 हजार दिए गए। इसके अलावा पत्नी का एकाउंट नंबर, आधार कार्ड लिया गया। शेष सहायक राशि खाते में भेजी जाएगी। जाम खुलवाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।