थाना में प्रताडऩा से हुई थी महिला की मौत, तीन पुलिसकर्मी को हुई जेल
सिविल लाइन थाना में एक चोरी के संदेह में महिला को पुलिस उठा लाई थी। थाना में पुलिसकर्मियों ने महिला को जमकर प्रताडि़त किया था। महिला की मारपीट के कारण मौत हो गई थी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर मामला पंजीबद्ध किया गया था। कोर्ट में मामला चल रहा था। तीन पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया है।

रीवा। घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बीते वर्ष अक्टूबर माह में सामने आई थी। पुलिस कस्टडी के दौरान चोरी की संदेही महिला की मौत के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में ही पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया था। जानकारी के मुताबिक अक्टूबर माह में सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा ढेकहा निवासी यशवर्धन सिंह के घर में हुई चोरी के संदेह में वहां काम करने वाली सीधी जिले की खड्डी निवासी राजकली उर्फ जग्गी केवट को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था, जिसकी पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में परिजनों ने पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने बीती रात एक एएसआई एपी शुक्ला सहित प्रधान आरक्षक विवेक सिंह चौहान व महिला आरक्षक खुशबू तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
यह था पूरा मामला
मृतका राजकली केवट 50 वर्ष की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए थे। राजकली उर्फ जुग्गी मऊरा खड्डी जिला सीधी की रहने वाली थी। पहले पति को छोड़कर वह दूसरे के साथ रीवा शहर में रहती थी। राजकली ढेकहा मोहल्ले में रहने वाले यशवर्धन सिंह चंदेल के घर झाडू पोछा लगाती थी, मकान मालिक के घर से कुछ कीमती सामान चोरी हो गया जिसके बाद नौकरानी पर उन्होंने सिविल लाइन थाना में शंका जाहिर की जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस रात करीब दस बजे उसे सिविल लाइन थाना ले आई जहां आरोप है कि उसे टार्चर किया गया साथ ही करंट भी लगाया गया जिससे अचानक उसके सीने में दर्द उठा और उसकी मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिवार के लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे।
----------------
सिविल लाइन थाना में बीते वर्ष महिला की मौत के मामले में तीन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक, रीवा