अमरपाटन में युवक का सिर कर दिया गया था कलम, युवती सहित दो आरोपी पकड़े गए जानिए क्यों की थी हत्या

अमरपाटन के करही गांव में मिली सिर कटी लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के कारण का भी पता चल गया है। दो आरोपियों को पुलिस ने 1हजार किमी दूर से पकड़ लाई। पुलिस अधीक्षक मैहर ने मामले का खुलासा भी कर दिया है। पकड़े गए दो आरोपियों में एक युवक और एक युवती शामिल हैं।

अमरपाटन में युवक का सिर कर दिया गया था कलम, युवती सहित दो आरोपी पकड़े गए जानिए क्यों की थी हत्या

-15 नवंबर को ग्राम करही में मिला था अज्ञात सिर कटा हुआ शव
-मृतक की रीवा के जेरुका निवासी के रूप में हुई थी पहान पहचान
-घटनास्थल से 250 मीटर दूर बरामद हुआ था सिर
- युवक की हत्या करने में युवती भी थी शामिल
मैहर।  पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि 16 नवंबर 2023 को थाना अमरपाटन में ग्राम करही में किसी अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। मृतक के सिर की तलाश कराई गई। घटनास्थल का एफएसएल टीम से निरीक्षण एवं डॉग स्क्वॉड से सर्चिंग कराई गई। शव की शिनाख्त के लिए निकटवर्ती थानों को सूचना दी गई। सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार किया गया। मृतक के परिजनों ने शव की पहचान शैलेन्द्र तिवारी पिता राम बहोर तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी जेरुका थाना चोरहटा के रूप में हुई। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ अमरपाटन थाना में अपराध क्रमांक 660/23 के तहत धारा 302, 201 भादवि के तहत प्ररकण दर्ज किया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मैहर मुकेश कुमार वैश्य, शिव कुमार सिंह एसडीओपी अमरपाटन जिला मैहर के निर्देश पर मृतक के सिर की तलाश शुरू की गई। 17 एवं 18 नवंबर को भी लगातार सर्चिंग जारी रही। घटनास्थल से 250 मीटर दूर कटा हुआ सिर बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। परिजनों से जानकारी प्राप्त की गई। घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य जुटाए गए। स्थानीय आमसूचना संकलन एवं सायबर सेल सतना से तकनीकी इनपुट जुटाए गए। पुलिस के हाथ इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे। इसके बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई और आरोपी पकड़े गए।
वारदात के बाद सूरत भाग गए थे आरोपी
 एसपी ने बताया कि 15 नवंबर 2023 को कृष्णानंद उर्फ रजोल साकेत ने मृतक की हत्या करने के बाद सूरत, गुजरात भाग गया। इसे गिरफ्तार करने की तत्काल ही थाना प्रभारी उपनिरक्षक आकाश के नेतृत्व में टीम भेजी गई। सूरत पुलिस से संपर्क किया गया। उनके सहयोग से टीम ने कृष्णानंद साकेत को अभिरक्षा में लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसकी संलिप्तता स्पष्ट होने पर अमरपाटन लाया गया। विवेचक ने विस्तृत पूछताछ की।
मोबाइल का था लेन देन, युवती ने बुलाया था
 इसमें पाया गया कि मृतक ने मोबाइल के रुपयों के लेन देन पर कुछ माह पूर्व आरोपी से मारपीट कर बेइज्जत किया था। इसका बदला लेने के लिए ग्राम करही निवासी अपनी महिला रिश्तेदार के सहयोग से  मृतक को घटनास्थल पर बुलाया गया। लाठी एवं बका से वार करके उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान न हो सके  इसके लिए बका से कई बार प्रहार करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया। सिर को ले जाकर पास ही निर्माणाधीन नहर की मिट्टी में दबा दिया गया। घटना में प्रयुक्त बका को भी कुछ दूरी पर ही छिपा दिया, जो मेमोरेण्डम पर जब्त किया गया है।
युवती ले गई थी मृतक का मोबाइल
 इसके अलावा मृतक का मोबाइल और अन्य सामान करही निवासी उक्त युवती को दे दिया गया था। इससे स्पष्ट होता है कि अन्य सामान नष्ट कर दिया गया। युवती ने भी पूछताछ में अपनी भूमिका को स्वीकार किया है। घटनास्थल से मोबाइल जब्त कराया है। प्रकरण में धारा 25 बी आम्र्स एक्ट, 120 बी, भादवि की धारा बढ़ाई गई है। 1 हजार किलोमीटर भाग जाने पर भी 2 दिनों में प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक मैहर की विवेचना में उल्लेखनी कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।