युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम
सेमरिया में चाकु से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए। युवक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया है। सड़क पर जाम लगा दिया है। परिजन शाम 4 बजे से सड़क पर बैठे हैं। उनका साथ देने कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी पहुंच गए। देर शाम तक सड़क पर जाम लगा रहा। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि यदि आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह सेमरिया बंद कराएंगे। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
सेमरिया थाना अंतर्गत पुराना बस स्टैण्ड की घटना
सेमरिया सतना मार्ग पर लगाया जाम, कांग्रेसी भी पहुंचे
रीवा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4 बजे सेमरिया में पुराने बस स्टैण्ड के पास अजय केवट पिता राम किशोर केवट निवासी वार्ड क्रमांक 12 की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दिया गया। पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया जाना बताया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। सड़क पर जाम लगा दिया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की जिद पर परिजन अड़ गए। शाम 4 बजे से सेमरिया सतना मार्ग पर जाम लगा हुआ है। मौके पर सेमरिया थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे। थाना प्रभारी ने परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन परिजन नहीं मानेें। थाना प्रभारी से परिजनों की नोंकझोंक और झूमाझटकी भी हुई। परिजनों का आरोप है कि सेमरिया थाना में आरोपी के खिलाफ कई मर्तबा शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने इस मामलें में कहा कि दोनों पक्ष से शिकायत पर कार्रवाई की गई है। प्रकरण भी दर्ज किया गया है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की जिद पर अड़े हुए हैं। उनका साथ देने कांग्रेस भी सामने आ गई है। कांग्रेसियों ने सोमवार के दिन को सेमरिया के लिए काला दिन कहा है। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सेमरिया बंद करने का एलान किया है। मौके पर हंगामा अभी जारी है।