जंगल में लकड़ी लेने गया युवक नदी में डूबा

घर से जंगल लकड़ी लेने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहिया गांव की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ जंगल लकड़ी लेने गया था जहां वह हादसे का शिकार हो गया।

जंगल में लकड़ी लेने गया युवक नदी में डूबा

रीवा। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अमित साकेत 27 वर्ष निवासी डिहिया की मौत हो गई। दोस्तों ने बताया कि वह शौच के लिए नदी तरफ गया था।  जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उनके द्वारा नदी तरफ जाकर उसकी खोजबीन शुरू की गई, जिसके बाद उसका शव नदी में बालू की डेर पर मिला। आशंका है कि युवक का पैर फिसला और नदी के गहरे पानी में डूब गया।  घटना के बाद परिजनों सहित पुलिस को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मर्ग कायम कर पूरी घटना की जांच कर रही है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होगे।         

दोस्तों से पूछताछ कर रही पुलिस  

 घटना के संबंध में नईगढ़ी पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है, बताया जा रहा है कि युवक की नदी में संदिग्ध परिस्थितयों में लाश मिली है, पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, बहरहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारण स्पष्ट होगे।