शराब घोटाले में आप सांसद भी लपेटे में आए, ED ने 10 घंटे पूछताछ की फिर किया गिरफ्तार
दिल्ली की शराब नीति घोटाले में ED प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ा एक्शन लिया है। आप सांसद संजय सिंह से 10 घंटे पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ED की कार्रवाई से देशभर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
NEW DELHI. बुधवार को ED ने आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर छापेमारी की। इसके बाद sanjay singh से करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ED शराब नीति घोटाले में मनी लॉड्रिंग की जांच कर रही है। शराब नीति घोटाला मामले में ईडी ने पिछले दिनों चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें संजय सिंह का भी नाम शामिल था। संजय सिंह की गिरफ्तारी मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे पूरी तरह से गैर कानूनी बनाया है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी की यह बौखलाहट को दर्शाता है। चुनाव तक ये कई विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। इस गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी गुरुवार को भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी करने की तैयारी में है। संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार करने के बाद हेडक्वार्टर लेकर गई है।
संजय सिंह ने पोस्ट किया वीडियो
AAP सांसद संजय सिंह ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डाला है। आप ने पोस्ट में लिखा है कि मरना मंजूदर है लेकिन झुकना मंजूर नहीं है। मैंने अडानी के घोटालों का खुलासा किया। ईडी के पास शिकायतें की लेकिन अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई न हीं हुई। मोदी जी 2024 का चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं। वो जुल्म करके लोगों को जेल में डाल कर जीत नहीं सकते। मैं अडानी के खिलाफ बोलता था, आगे भी बोलता रहूंगा।
मां के छुए पैर
AAP के सांसद संजय सिंह का एक वीडियो भी सामने आया है। इसें वह गिरफ्तारी के बाद ED की टीम के साथ जाने से पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेते जुए नजर आ रहे हैं। इसें संजय सिंह को अपनी मां से कहते हुए देखा जा रहा है कि चिंता न करो, हिम्मत से रहेा। आप ने कैप्शन में लिखा जिसके सिर पर मां का आशीर्वाद हो उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हर कं्रातिकारी को जेल देखनी होती है।