आप ने भी जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, जाने कैसे कहां से बनाया उम्मीदवार

विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे जोर के साथ मैदान में कूद पड़ी है। भाजपा के बाद आप ने भी 10 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है । इसमें रीवा से सिरमौर विधानसभा और सीधी से चुरहट के उम्मीदवार अपने फाइनल कर दिए गए हैं।

आप ने भी जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची, जाने कैसे कहां से बनाया उम्मीदवार

नगरी निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया था। सिंगरौली में आपकी उम्मीदवार महापौर चुनाव जीत भी गई थीं।इससे आम आदमी पार्टी के अब हौसले बुलंद हैं। इस साल  होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपना कैंडिडेट उतारने की तैयारी में हैं । यही वजह है कि दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री लगातार मध्य प्रदेश में डर कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही उन्होंने सतना में सभा की थी । अब रीवा की बारी है। रीवा में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो कर सकते हैं। धीरे-धीरे चुनावी सर गर्मी बढ़ती जा रही है । इसी बीच आम आदमी पार्टी ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है । मध्य प्रदेश के 10 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है। इसमें रीवा से सिरमौर और सीधी से चुरहट विधानसभा के प्रत्याशी आम आदमी पार्टी ने तय कर दिए हैं। इसके अलावा 8 और सीटों पर प्रत्याशियों

की घोषणा की गई है। कंडीडेट की सूची देखने के लिए लिस्ट देखें।