आप ने मैदान में उतारे खास उम्मीदवार, कोई नहीं है आम, सब के पास सम्पत्ति बेहिसाब
आम आदमी पार्टी ने जितने भी रीवा में उम्मीदवार उतारे हैं, सारे खास और करोड़पति हैं। पार्टी के बातों के हिसाब से रीवा के उम्मीदवार उस पर फिट नहीं बैठते। सिर्फ एक को छोड़कर सभी के पास बेहिसाब सम्पत्ति हैं। करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं। कोई बिल्डर मैदान में है तो कोई ठेकेदार, कोई लैंडलार्ड। आम आदमी पार्टी में आम आदमी को जगह नहीं मिल पाई है। अब ऐसे में आम आदमी के लिए बातें करना बेमानी साबित होगा।
REWA.आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा चुनाव में खूब जोर लगाया है। मप्र में आप की नजर हैं। अधिकांश सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। रीवा की सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी और शुक्रवार को सभी ने नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के साथ ही इनके शपथ पत्र ने सम्पत्तियों को सार्वजनिक कर दिया। इन सम्पत्तियां आप आदमी से कहीं ज्यादा है। सिर्फ एक प्रत्याशी को छोड़ दें तो सारे उम्मीदवार खास ही उतारे हैं। कोई भी प्रत्याशी सम्पत्ति से कमजोर नहीं है। यहां आम आदमी को जगह नहीं मिल पाई है। चुनाव सिर्फ रुपए के दम पर ही आम आदमी पार्टी लड़ेगी। इसका नजारा अब चुनाव प्रचार के दौरान दिखने भी लगा है।
-----------
आप के उम्मीदवारों की सम्पत्ति पर एक नजर
-----------------
महर्षि सिंह आप त्योंथर
नकद राशि स्वयं पत्नी
40 हजार 25 हजार
चल सम्पत्ति 16.70 लाख 11.15 लाख
अचल सम्पत्ति 71.43 लाख 32 लाख
----------
वरुण अंबेडकर, आप मनगवां
नकद राशि स्वयं पत्नी
63 हजार 25 हजार
चल सम्पत्ति 11.45 लाख 1.85 लाख
अचल सम्पत्ति -- --
------------
सरिता पाण्डेय, आप सिरमौर
नकद राशि स्वयं पति
40 हजार 25 हजार
चल सम्पत्ति 32.47 लाख 5.76 लाख
अचल सम्पत्ति 25 लाख 58 लाख
----------
इंजीनियर दीपक सिंह पटेल,रीवा
नगद राशि स्वयं पत्नी
5 लाख 10 हजार
चल सम्पत्ति 96 हजार 419 39 लाख 73 हजार
अचल सम्पत्ति 3.82 करोड़ 68.27 लाख
----------
दिलीप सिंह, आप देवतालाब
नकद राशि स्वयं पत्नी
22 हजार 250 रु 38 हजार
चल सम्पत्ति 10.33 करोड़ 1.99 करोड़
अचल सम्पत्ति 3.73 करोड़ 38 लाख
----------
उमेश त्रिपाठी, आप मऊगंज
नकद राशि स्वयं पत्नी
2 लाख 75 हजार
चल सम्पत्ति 2.40 करोड़ 29.85लाख
अचल सम्पत्ति 1.15 करोड़ 55 लाख
----------
प्रखर प्रताप सिंह आप, गुढ़
नकद राशि 525000 रुपए
चल सम्पत्ति 11370060 रुपए
अचल सम्पत्ति 10550000 रुपए