एडीजी ने किया जोनल अपराध की समीक्षा
पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में सोमवार को एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव ने जोनल बैठक ली। जिसमें संभाग के सभी जिले के पुलिस अधीक्षक व स्पेशल टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल हुये।
रीवा। इस दौरान एडीजी ने लंबित अपराधों की जिलेवार समीक्षा किया। साथ ही पुलिस अधीक्षकों को अपराध में कमी लाने का निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। एडीजी ने सभी एसपी को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने जिले के अति संवेदनशील व संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां पर अतिरिक्त बल की तैनाती करें। इसके अलावा क्षेत्र के गुंडा बदमाशों की लिस्ट तैयार कर उन पर कार्रवाई करें। साथ ही थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दें, ताकी अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लग सके। इसके अलावा होटल, ढाबा, पार्क, स्टेशन, बस स्टैंड, बैंक व एटीएम की लगातार चेकिंग करें। पुराने पेंडिंग अपराधों का तत्काल निकाल करने का आदेश भी दिया है। बैठक में डीआईजी मिथलेश शुक्ला, रीवा एसपी विवेक सिंह, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, सीधी एसपी डॉ. रवीन्द्र वर्मा, सिंगरौली एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी एवं मऊगंज एसपी वीरेन्द्र जैन के अलावा सभी जिला के अतिरिक्त लोक अभियोजन अधिकारी भी उपस्थित रहे।