एडीएम अचानक सुबह पहुंच गए डीईओ ऑफिस और जड़वा दिए ताला
शुक्रवार की सुबह जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब निरीक्षण में एडीएम रीवा अचानक पहुंच गए ।कार्यालय में कोई नहीं था। फिर क्या था उन्होंने गेट पर ही ताला लगवा दिया । खुद जिला शिक्षा अधिकारी भी कार्यालय नहीं पहुंचे थे एडीएम के निरीक्षण से हड़कंप मचा हुआ है।
रीवा। ज्ञात हो कि शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। कक्षाएं संचालित होने लगी हैं ।कुछ ही दिन पहले जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के लिए नया आदेश जारी किया था । सभी शिक्षकों को स्कूल सुबह 10:10 पर पहुंचने का फरमान जारी किया गया था । शिक्षक तो रूटीन में आ गए लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी के ही कर्मचारी और अधिकारी समय का ध्यान नहीं रख पाए । शुक्रवार की सुबह अपर कलेक्टर अचानक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय के अव्यवस्था की पोल खुल गई। गेट पर ताला लगा हुआ था । एक कर्मचारी नहीं था । एडीएम ने ही ताला खुलवाया और काफी देर तक बैठे रहे । उनके सामने ही सभी कर्मचारी अधिकारी आए। एडीएम ने सभी कर्मचारी अधिकारियों का नाम दर्ज किया और उनकी टाइमिंग भी साथ ले गए हैं । जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी एडीएम के निरीक्षण से डरे हुए हैं। अब तक उनके पास कार्रवाई को लेकर किसी तरह की सूचना नहीं पहुंची है लेकिन गाज गिरना तय माना जा रहा है। निरीक्षण केदौरान हालांकि डीईओ कलेक्ट्रेट में थे।