एपीएम ने नौकरी से निकालने की दी फिर महिला कर्मचारी को अकेले पाकर छेड़ा

स्वास्थ्य विभाग के सहायक परियोजना प्रबंधक का शर्मनाक कृत्य सामने आया है। एक महिला कर्मचारी को नौकरी का डर दिखाकर शारीरिक शोषण करना चाहता था। संस्थान में अकेला पाकर महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ की और गलत काम करना चाहता था। महिला ने इसका विरोध किया और मौके से भाग कर अपनी आबरू बचाई। महिला दो दिनों तक डरी हुई थी। तीसरे दिन थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच शुरू हो गई है।

एपीएम ने नौकरी से निकालने की दी फिर महिला कर्मचारी को अकेले पाकर छेड़ा
file photo

स्वास्थ्य विभाग के संजीवनी क्लीनिक का मामला
सीएमएचओ ने बैठाई जांच, प्रतिवेदन मिलने के बाद होगी कार्रवाई
रीवा। यह पूरा मामला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली संजीवनी क्लीनिक का है। चिरहुला मंदिर के पास संचालित संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने एपीएम शिव शंकर शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं। इसकी शिकायत सीएमएचओ के अलावा बिछिया थाना में दर्ज कराई है। सीएमएचओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एपीएम को पद से हटा दिया है। साथ ही जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। महिला कर्मचारी ने बताया कि यह पूरी घटना 9 सितंबर की है। क्लीनिक में महिला कर्मचारी को अकेला पाकर एपीएम ने महिला कर्मचारी के साथ गलत हरकतें की। इसका विरोध करने पर एपीएम शिव शंकर तिवारी ने नौकरी से बाहर किए जाने धमकी दी। महिला ने एपीएम के कृत्य का विरोध किया और मौके से भाग खड़ी हुई। वह दो दिनों तक घर पर रही। परिजनों को भी इस घटना की जानकारी दी। महिला डरी हुई थी। इसके बारद उसने शिवशंकर तिवारी के ािलाफ थाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। सीएमएचओ से भी महिला कर्मचारी ने शिकायत की है। शिकायत पर सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला ने तुरंत एक्शन लिया है। एपीएम शिव शंकर तिवारी को एपीएम के पद से हटाते हुए मामले में जांच बैठा दी है। दो सदस्यीय टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। जांच प्रतिवेदन आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।