पुलिसकर्मियों को पढ़ाएगा एपीएस यूनिवर्सिटी, लगाएगा क्लास, दोनों के बीच हुआ यह करार

अवधेश प्रताप ङ्क्षसह विश्वविद्यालय पीटीएस के पुलिसकर्मियों की क्लास लगाएगा। पुलिसकर्मियों का सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा। कम्प्यूटर सहित अन्य कई विषयों में दक्ष बनाएगा। इसके लिए दोनों ही विभागों के बीच एमओयू हुआ है। जल्द ही इस पर अमल भी शुरू कर दिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों को पढ़ाएगा एपीएस यूनिवर्सिटी, लगाएगा क्लास, दोनों के बीच हुआ यह करार

एपीएसयू और पीटीएस के बीच हुआ एमओयू
रीवा। मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा एवं अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के मध्य 31 दिसंबर को समझौता हुआ। पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन और अवधेश प्रताप सिंह विवि के कुलगुरु राजकुमार आचार्य के निर्देेशन में कुल सचिव सत्येन्द्र सिंह परिहार के हस्ताक्षर से यह समझौता ज्ञापन शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा के उप पुलिस अधीक्षक राधिका प्रसाद द्विवेदी व सत्य प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे। इस एमओयू के माध्यम से पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम्प्यूटर, स्वास्थ्य, मनोविज्ञान व सामाजिक कल्याण से संबंधित कई विषयों पर इन सर्विस के सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे, ताकि नौकरी में रहते हुए भी वह ज्ञान अर्जन कर सकें। निश्चित ही एक ऐसी पहल है जिसके माध्यम से पुलिस अधिकारी अपने ज्ञान में इजाफा कर पाएंगे। खुद को अपडेट कर पाएंगे।