एएसआई ने आरक्षक के कमरे में खुद को मारी गोली
पुलिस विभाग के एक एएसआई ने आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीओपी पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी।जानकारी के मुताबिक घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना की है। थाना में पदस्थ एक एएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मार ली। इससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो एएसआई काम के दबाव और बीमारी से परेशान था।इन्ही परेशानियों के कारण एएसआई ने प्राणघातक कदम उठाया। एएसआई ने आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल एएसआई के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।