आम आदमी पार्टी ने 5 पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, रीवा से इन पर गिरी गाज
आम आदमी पार्टी ने पांच पदाधिकारियों पर कार्रवाई की है। पार्टी विरोधी गतिवधियों में शामिल होने के कारण इन पांचों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। रीवा से भी एक पदाधिकारी शामिल है, जो हाल ही में वायरल आडियो को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।
रीवा। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रमुख रानी अग्रवाल ने पार्टी विरोधी गतिवधियों में शामिल पांच पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसमें सिंगरौली से तीन, ग्वालियर से एक और रीवा से एक पदाधिकारी शामिल हैं। रीवा से प्रमोश शर्मा को निलंबित किया गया है। प्रमोद शर्मा का एक ऑडियो जमकर वायरल हुआ था। इसमें एक व्यक्ति से वह रुपए मांगते हुए सुनाई पड़े थे। इस ऑडियो ने रीवा में आम आदमी पार्टी की जमकर किरकिरी की थी। इन पर हालांकि और भी आरोप लगते रहे हैं। यह कांग्रेस प्रत्याशी सेमरिया के साथ भी मंच साझा करते नजर आए थे। पार्टी की नजर इन पर लंबे समय से बनी हुई थी। मतदान के बाद और मतगणना के पहले इन पर एक्शन लिया गया है।
------------
इन्हें पार्टी से किया गया निलंबित
आम आदमी पार्टी मप्र की रानी अग्रवाल प्रदेश प्रमुख ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर पांच लोगों को निलंबित किया है। इसमें सिंगरौली से संदीप शाह, अनिल शाह, अनिल द्विवेदी, ऋषभ चौहान ग्वालियर और रीवा से प्रमोद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।