अतिक्रमण पर चली प्रशासन की जेसीबी
बोदाबाद में शुक्रवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गई दुकान का अवैध हिस्सा जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार हुजूर यतीश शुक्ला, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस कर्मी आदि मौजूद रहे।
Vindhyabulletin.com रीवा। ज्ञात हो कि सुभाष चौराहा से करहिया मार्ग बोदाबाग तिराहा तक सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस सड़क के चौड़ीकरण में 2 दुकानें भी फंस रही थी। इन दुकान मालिकों ने पहले प्रशासन को जमीन देने की बात कही थी इसीलिए प्रशासन ने भी भूमि अधिग्रहण नहीं किया। जब जमीन लेने की बारी आई तो भूमिस्वामी मुकर गए। मुआवजा के साथ-साथ सरकारी जमीन की भी मांग करने लगे। इस पर बात बिगड़ गई। अब प्रशासन इनकी जमीन लिए बिना ही सड़क का निर्माण करेगा। हालांकि इन भूमि स्वामियों ने कुछ सरकारी हिस्से में भी अतिक्रमण कर दुकानें बनाई हैं। वहीं अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है शुक्रवार को प्रशासन नगर निगम और पुलिस की मौजूदगी में अवैध हिस्से को जेसीबी की मदद से जमींदोज किया जा रहा है। दुकान का काफी हिस्सा आगे सरकारी जमीन पर बना हुआ है और बगल में एक पूरी दुकान ही अतिक्रमण में फंस रही है। इसे तोड़कर सड़क निकाली जाएगी। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला मौजूद रहे।