गुरुकुल स्कूल में पुलिस के साथ प्रशासन ने मारी रेड, चेयरमैन का चेम्बर सील

कलेक्टर के आदेश के बाद भी निजी स्कूलें मनमानी कर रही है। अभिभावकों को लूटने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहीं। स्कूलों से किसी भी तरह की पठन पाठन सामग्री, डे्रस आदि वितरण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद भी गुरुकुल में दुकान खोल रखी गई थी। गुरुकुल स्कूल चोरहटा के खिलाफ अवैध तरीके से स्कूल से ही किताब, कापियां और डे्रस बेचे जाने की शिकायत पहुंची। शिकायत की जांच करने जब डीईओ, नायब तहसीलदार की टीम पुलिस के साथ पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए। यहां पर सेल काउंटर बना कर रखा गया था। चेयरमैन के चेम्बर के सामने ही रसीद काटी जा रही थी। टीम ने चेयरमैन का चेम्बर और स्टोर सीज कर दिया है।

गुरुकुल स्कूल में पुलिस के साथ प्रशासन ने मारी रेड, चेयरमैन का चेम्बर सील

स्कूल से ही बेची जा रही थी किताब और कांपियां
मौके पर पहुंची टीम तो फूटा भांडा, रसीद भी मिली
रीवा।  कलेक्टर के आदेश का भी निजी स्कूलों पर कोई असर नहीं पड़ा। अभिभावकों को लूटने का गोरखधंधा जारी है। स्कूल से ही किताब, कापियां बेंचने की शिकायत गुरुकुल स्कूल के खिलाफ मिली थी। शिकायत मिलने के बाद डीईओ सुदामा प्रसाद गुप्ता, नायब तहसीलदार हुजूर यतीश शुक्ला और पुलिस ने एक साथ स्कूल में रेड मार दी। स्कूल में हड़कंप मच गया। छात्रों से बयान लिया गया तो पता चला कि चेयरमैन के चेम्बर के सामने ही यह गोरखधंधा चल रहा था। इस स्कूल में ही बकायदा दुकान खोली गई थी। यहां चेयरमैन के चेम्बर के सामने ही स्टोर बनाया गया था। छात्रों को रसीद काटने के बाद किताब, कापियां गुुरुकुल स्कूल से ही उपलब्ध कराया जाता था। टीम ने चेयरमैन के चेम्बर की भी जांच की। बिल काटने वाली महिला कर्मचारी से भी पूछताछ की गई। टीम के हाथ कापी, किताब बेचे जाने की रसीद भी हाथ लगी है।

टीम ने स्टोर और चेयरमैन का चेम्बर सील कर दिया है। यह इस तरह की दूसरी कार्रवाई है। इसके पहले बिलाबांग स्कूल मोनो लगा स्कूल बैग बेच रहा था। तब प्राचार्य का कक्ष और कार्यालय सील किया गया था। अब चोरहटा में संचालित गुरुकुल स्कूल का भी गोरखधंधा पकड़ में आया है। यहां कार्यालय को सील कर दिया गया है।