रीवा की सबसे नामी प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन का छापा, प्रचार्य का चैंबर किया सील
जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए बड़ा एक्शन लिया है। एक बड़ी स्कूल कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना कर रही थी। स्कूल का नाम लिखा बैग बेचा जा रहा था। सूचना मिलने के बाद स्कूल पर जिला प्रशासन की टीम ने दबिश दी और प्राचार्य का कक्ष और कार्यालय सील कर दिया गया है।
सिर्फ ड्रेस पर ही स्कूलों के नाम लिख सकते हैं निजी स्कूल संचालक
रीवा। प्राइवेट स्कूल पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए। कोई भी स्कूल संचालक किसी अभिभावक को सिर्फ चुनिंदा दुकानों पर ड्रेस और किताब खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। इसके अलावा मनमानी फीस की बढ़ोतरी पर भी अंकुश लगाने के लिए आदेश जारी किया गया है। इस आदेश की रीवा की सबसे बड़ी स्कूल बिलाबांग स्कूल चोरहटा अवहेलना कर रही थी। स्कूल मनमानी तरीके से रोक के बाद भी बैग में स्कूल का नाम लिखकर बेच रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने एक्शन लिया और स्कूल में दबिश दे दी गई। स्कूल का लोगो लगा बैग की बिक्री करते पाए जाने पर बिलाबांग स्कूल चोरहटा रीवा के प्राचार्य का कक्ष और कार्यालय सील कर दिया गया है। सूत्रों की मानें है तो यह कार्रवाई शनिवार को की गई है। कक्ष और कार्यालय सील किए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।