कॉलेजों में 10 लाख सीटों में देना है प्रवेश और पंजीयन हुआ सिर्फ 10 फीसदी, उच्च शिक्षा विभाग की चिंताएं बढ़ीं
12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन छात्र इंट्रेस्ट ही नहीं ले रहे हैं। पहले चरण में 10 लाख सीटों की तुलना में सिर्फ 10 फीसदी ही पंजीयन हुए जो काफी कम है। इतने कम पंजीयन से उच्च शिक्षा विभाग की टेंशन बढ़ गई है।
यूजी और पीजी की सीटें भर ही नहीं रही, पंजीयन के बाद सत्यापन के लिए भी नहीं आ रहे छात्र
भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के 1275 सरकारी और निजी कालेजों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की 10 लाख सीटों में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। अब तक यूजी-पीजी में 10 लाख सीटों के लिए 10 प्रतिशत ही पंजीयन हुए हैं। यूजी व पीजी मिलाकर अब तक एक लाख पंजीयन हुए हैं। वहीं सत्यापन 78 हजार हुए है। इस बार यूजी में कई दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने के कारण सत्यापन की रफ्तार धीमी है। इसका कारण यह है कि इस बार विद्यार्थियों से अपार आईडी, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित कई दस्तावेज मांगे गए हैं, जिसे बनवाने में विद्यार्थियों को काफी समय लगा रहा है। जहां यूजी के लिए पंजीयन 20 मई और पीजी कोर्स में 21 मई तक होंगे। बता दें कि विभाग ने इस साल प्रवेश के लिए दो चरणों की मुख्य काउंसलिंग के बाद कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की जाएगी। पंजीयन करवाने के बाद कालेजों में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। सीट आवंटन 25 मई को होगा। वहीं पीजी में दो लाख सीटों के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 21 मई और 29 मई को सीटों का आवंटन होगा।
एनसीटीई कोर्स में आवंटन 21 को होगा
विभाग द्वारा बीएड कालेजों में संचालित राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नौ पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी ई-प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। इन सभी नौ कोर्सों में 88 हजार ने पंजीयन कराया है। इनमें 86 हजार 137 ने कालेजों का विकल्प दिया है, जबकि 81 हजार विद्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन हुए हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों में सबसे अधिक पंजीयन, चाइस फिलिंग और सत्यापन बीएड पाठ्यक्रम में हुए हैं। दूसरे नंबर पर बीएबीएड और तीसरे नंबर बीएससी बीएड है। जहां बीएड में 81 हजार, बीएबीएड में 2,213, बीएससी बीएड में 2006 आवेदन हुए हैं। एनसीटीई कोर्स में आवंटन 21 मई को होगा। इसके बाद विद्यार्थी आवंटित महाविद्यालय के लिए आनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर 21 से 25 मई के बीच प्रवेश ले सकते हैं।
बीएड में विद्यार्थी दिखा रहे रुचि
इधर, उच्च शिक्षा विभाग के साथ बीएड में भी एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। बीएड प्रवेश लेने के लिए ज्यादा छात्र रुचि दिखा रहे हैं। एनसीटीई के नौ कोर्स में एडमिशन के लिए ई प्रवेश प्रक्रिया चलाई जा रही है। अभी तक 90 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीयन कराया है। इसमें 87 हजार ने चॉइस फिलिंग की है, जबकि 81 हजार विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन चॉइस फिलिंग और वेरीफिकेशन बीएड कोर्स में हुए हैं।
यूजी में प्रवेश
की स्थिति
कुल सीटें : 8.09 लाख
रजिस्ट्रेशन : 93039
चॉइस फिलिंग : 83,352
वेरीफिकेशन : 67,151
पीजी में प्रवेश
की स्थिति
कुल सीटें : 2.08 लाख
रजिस्ट्रेशन : 19,532
चॉइस फिलिंग : 15,234
वेरीफिकेशन : 10,735