12वीं के बाद आज से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा, इतने छात्र दो जिलों से होंगे शामिल

12वीं के बाद अब गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। रीवा और मऊगंज में 94 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में 10वीं के 31 हजार 265 छात्र शामिल होंगे। कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

12वीं के बाद आज से शुरू होगी 10वीं की परीक्षा, इतने छात्र दो जिलों से होंगे शामिल
file photo

रीवा और मऊगंज में बनाए गए हैं 94 परीक्षा केन्द्र
रीवा। माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा हाईस्कूल कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिए प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रात: 8 बजे एवं परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रात: 8.45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व अर्थात प्रात: 8.50 बजे उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व अर्थात प्रात: 8.55 बजे प्रश्न-पत्र दिए जाएंगे। प्रत्येक परीक्षार्थी का उपस्थिति पत्रक की फोटो से मिलान किया जायेगा। प्रवेश पत्र में भी फोटो लगाना अनिवार्य है। परीक्षार्थी यथा संभव पेयजल की बोतल स्वयं लेकर आएं। 
किस दिन किस विषय का होगा पेपर
 कक्षा 10वीं के नियमित तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की परीक्षा का प्रथम प्रश्न पत्र गुरूवार 27 फरवरी को हिंदी का होगा। शुक्रवार 28 फरवरी को उर्दू तथा शनिवार एक मार्च को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क के समस्त विषयों तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का प्रश्न पत्र होगा। सोमवार 3 मार्च को अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। बुधवार 5 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिन्धी के प्रश्न पत्र तथा मूक बधिर और दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, गायन वादन, तबला पखावज और कम्प्यूटर का प्रश्न पत्र होगा। गुरूवार 6 मार्च को संस्कृत, सोमवार 10 मार्च को गणित, गुरूवार 13 मार्च को सामाजिक विज्ञान तथा शुक्रवार 21 मार्च को विज्ञान के प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित होगी।
5वीं और 8वीं की भी चल रही हैं परीक्षाएं
बोर्ड परीक्षा के साथ ही पांचवीं और आठवीं की भी परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को भी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। रीवा जिला में 470 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पांचवी और आठवीं की परीक्षा में करीब 80 हजार से भी अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है। इसमें भी निरीक्षण के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है।
100 मीटर का क्षेत्र रहेगा प्रतिबंधित
परीक्षा केन्द्र के सौ मीटर की परिधि प्रतिबंधात्मक क्षेत्र घोषित किया गया है। इसमें परीक्षार्थी और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र से सौ मीटर की परिधि में सभी तरह के अस्त्र-शस्त्र को लेकर प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केन्द्र से सौ मीटर की परिधि में में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, टैबलेट, कम्प्यूटर, ब्लूटूथ, स्मार्टवाच अथवा अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र की सौ मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार की नकल सामग्री जैसे गाइड, पुस्तकें, नोट्स, पर्ची, किताबों के पन्ने आदि लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा। परीक्षा केन्द्र की गोपनीयता भंग करने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा संचालन की अवधि में परीक्षा केन्द्र से सौ मीटर की परिधि में कोई भी दुकान जैसे चाय, पान की गुमटी, टेलीफोन बूथ, फोटोकापी अथवा कम्प्यूटर सेंटर, मोबाइल रिचार्ज दुकान सहित कोई भी दुकान संचालित नहीं होगी। प्रतिबंधित क्षेत्र में ध्वनि विस्तार यंत्र का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।