आखिर पकड़े गए पाइप चोर, यह छोटी मोटी चोरी नहीं थी कीमत सुन कर रह जाएंगे दंग
चोरों ने नल जल योजना के लिए आई पाइप ही पार कर दी थी। करीब 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 45 डीआई पाइप ट्रक में भर कर चोर चुरा ले गए थे। ठेकेदार ने इसकी शिकायत पुलिस थाना गोविंदगढ़ में दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोर सहित चोरी की पाइप बरामद कर ली है। गोविंदगढ़ पुलिस सीसीटीवी से चोरों का पीछा करते हुए प्रयागराज पहुंची। वहां से चोर सहित चोरी का सामान पकड़ कर रीवा ले आई है। दो चोरों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
नल जल योजना के लिए आई पाइप चुरा ले गए थे प्रयागराज
दो चोर भी गिरफ्तार, माल भी बरामद
रीवा । नल जल योजना के तहत लगाई जाने वाली लाखों रुपए की पाइप चोरी होने का मामला विगत दिनों प्रकाश में आया था। बदमाशों ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 45 नग पाइप पार कर दी थी। घटना की शिकायत पीडि़त ठेकेदार ने गोविंदगढ़ थाना में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की, जिसके बाद एक कार को पुलिस ने पकड़ा और पूरी घटना का खुलासा हो सका। गोविंदगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हाई प्रोफाइल तरीके से चोरी की गई पाई बरामद कर ट्रक और कार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी गई पाइप बरामद कर ली गई है।
ठेकेदार ने दर्ज कराई थी शिकायत
नल जल योजना का काम कर रहे ठेकेदार रजनीश विश्वकर्मा पिता सुरेंद्रमणि विश्वकर्मा 28 वर्ष निवासी गंगहरा थाना सगरा ने मंगलवार को गोविंदगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात बदमाशों ने 45 नग डीआई पाइप चोरी कर ली है। पुलिस ने सूचना के बाद चोरी का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरा से पुलिस आरोपियों तक पहुंची जिसके बाद आरोपी रहीमुद्दीन पिता निजामुद्दीन उम्र 30 वर्ष निवासी जुगनिहाई थाना रायपुर कर्चुलियान एवं प्रशांत सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह 29 वर्ष निवासी रायपुर कर्चुलियान के कब्जे से चोरी गई 45 नग पाइप एवं घटना में प्रयुक्त की गई कार एवं ट्रक को पुलिस ने प्रयागराज से जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
ट्रक में लोड कर गायब की गई थी लाखो की डीआई पाइप
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जहां घटना स्थल के पास एक होण्डा सिटी कार दिखी थी, संदेह के आधार पर कार सहित चालक को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में पूरी घटना बताई। इसके बाद पुलिस ने कार सहित ट्रक को जब्त कर पाईप बरामद की है।