5 फीट गहरा गड्ढा खोद कर सख्त उसमें समा गया, समाधि लेने जा रहा था पुलिस ने पहुं कर बाहर निकाला
जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने आप को देवी भक्त कहने वाला एक शख्स जमीन के अंदर 5 फीट गहरे गड्ढे में समाधि ले रहा था। जिसकी जानकारी के बाद गड्ढे से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके पूर्व भी दो बार उक्त युवक ने समाधि लेने का प्रयास किया था जिसे दोनों बार पुलिस ने रोक दिया था। मंगलवार को तीसरी बार देवी भक्त समाधि लेने में सफल रहा। हालाकि इस बार भी पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन के अंदर समाधि ले चुके शख्स को गड्ढे से बाहर निकलवाया।
जवा थाना अंतर्गत जवा जनपद स्थित ग्राम पंचायत उंचीऔनी के बनसाती टोला का मामला
रीवा। बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला रीवा जिले के जवा जनपद स्थित ग्राम पंचायत उंचीऔनी के बनसाती टोला का है जहां रहने वाले अधेड़ उम्र के राजेन्द्र प्रसाद केवट द्वारा जमीन में 5 फिट का गड्ढा खोदकर समाधि ली गई थी। बताया गया कि राजेन्द्र द्वारा इसके पूर्व में भी समाधि लेने का प्रयास कर चुका है जिसे पुलिस ने रोक दिया था। जब उससे समाधि लेने का कारण पूछा गया तो उसने खुद को देवी भक्त बताते हुये कहा कि उसे देवी जी बुला रही हैं जिसके लिये वह समाधि लेना चाहता है। हालांकि परिजनों सहित पत्नी ने भी राजेन्द्र प्रसाद को समाधि लेने से मना किया था और उसे काफी समझाइश भी दी गई थी लेकिन वह नहीं माना और एक बार फिर वह गांव में ही एक खेत में 5 फिट का गड्ढा खोदकर धरती में समा गया। राजेन्द्र द्वारा समाधि लेने की खबर जैसे ही परिजन और पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और समाधि ले चुके शख्स को गड्ढे से बाहर निकलवाया, जो जीवित हालत में था। हालांकि राजेन्द्र ने इस बार भी देवी जी के पास जाने के लिये समाधि लेने की बात कही है जिसे पुलिस द्वारा अपने साथ थाने ले जाया गया है और उसे ऐसा ना करने की समझाइश दी जा रही है। वहीं घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहीं।
-----------------