बोर्ड परीक्षा में हुए फेल तो अब यह परीक्षा दे रहे हैं 5 हजार छात्र, मऊगंज ने रीवा से अलग बनाई व्यवस्था
दसवीं और 12वीं में फेल छात्रों के लिए रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई से परीक्षा की शुरुआत हो रही है। इस मर्तबा मऊगंज और रीवा जिला अलग अलग परीक्षाएं आयोजित कराएगा। मऊगंज में स्ट्रांग रूम बना दिया गया है। दोनों जिलों से करीब 5 हजार 25 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे। 13 केन्द्रों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
मऊगंज में सीएम राइज स्कूल में बनाया गया है स्ट्रांग रूम, बीईओ को बनाया गया नोडल अधिकारी
रुक जाना नहीं की परीक्षा के लिए 13 केन्द्र बनाए गए
रीवा। ज्ञात हो कि मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन कराती आ रही है। इस मर्तबा भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए रीवा और मऊगंज में कुल 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मऊगंज के लिए अब अलग से स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मऊगंज का नोडल भी नियुक्त कर दिया गया है। हालांकि प्रश्न पत्र रीवा समन्वयक संस्था मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 2 से ही उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने का काम स्ट्रांग रूम में होगा। परीक्षा की तैयारियों को लेकर सहायक संचालक ने परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रमुखों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की।
तैयारियों को लेकर सहायक संचालक ने की समीक्षा
20 मई से रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। दोनों जिलों में 13 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन सहायक संचालक राजेश मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस बैठक में जानकारी दी गई कि मऊगंज में अलग से स्ट्रांग रूम सीएम राइज स्कूल में बनाया जाना है। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र शुक्रवार से ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा के मटेरियल यूट्यूब पर लोड किए गए हैं। छात्र यूट्यूब चैनल से मटेरियल प्राप्त कर सकेंगे।
रीवा और मऊगंज में बनाए गए परीक्षा केन्द्र और छात्र संख्या
परीक्षा केन्द्र 12वीं 10वीं
शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 2 299 259
शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 3 400 406
शा एसके कन्या उमावि 350 350
शा उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड1 600 600
शाउमावि क्रमांक 1 300 300
उमादत्त उमावि 395 400
कन्या उमावि पाण्डेन टोला 300 300
शा ज्ञानोदय विद्यालय 300 300
शासकीय मॉडल स्कूल 152 435
शासकीय पीके सीएम राइज 300 300
शाउमावि गल्र्स स्कूल मऊगंज 351 437
मॉडल स्कूल मऊगंज 316 401
शाउमावि सीएम राइज मऊगंज 269 328
थानों में रखी जाएगी परीक्षा की गोपनीय सामग्री
जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है कि समन्वयक संस्था शाउमावि मार्तण्ड क्रमांक 2 रीवा से 19 मई को मऊगंज जिला के सभी परीक्षा केन्द्रों की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर वाहन एवं सुरक्षा गार्ड के साथ मऊगंज थाना में सुरक्षित रखवाएंगे। परीक्षा तिथियों में अपनी उपस्थिति में केन्द्राध्यक्षों को निर्धारित समय पर सामग्री प्रदान की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मऊगंज में स्ट्रांग रूम स्थापित कर सुरक्षा गार्ड के साथ उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन की व्यवस्था करनी होगी।
12 वीं की 20 से और 10वीं की 21 मई से होगी परीक्षा
रुक जाना नहीं को लेकर परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी गई है। 10वीं की परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी। 21 मई मंगलवार को विज्ञान, 22 को हिंदी, 24 को अंग्रेजी, 25 मई को गणित, 27 को अर्थशास्त्र, 28 को सामाजिक विज्ञान, 29 मई को व्यावसायिक अध्ययन, 30 मई को गृहविज्ञान, 31 को मराठी, 1 जून को संस्कृत और 6 जून को उर्दू की परीक्षाएं होंगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षा सुबह 8 से 11 बजे तक संचालित की जाएगी। 20 मई को हिंदी, 21 मई को गणित, संस्कृत, 22 को अंग्रेजी, 24 को भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, 25 मई को उद्यमिता रोजगार कौशल, 27 को रसायन विज्ञान, 28 को अर्थशास्त्र, 29 को जीव विज्ञान, लेखांकन, 30 मई को व्यावसायिक अध्ययन, 31 मई को भूगोल, 1 जून को इतिहास, 6 जून को गृह विज्ञान और 7 जून को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मटेरियल, अशुलिपि, कम्प्यूटर हार्डवेयर असेम्बिली एंड मेन्टेनेंस,खाद्य संसाधन विषय की परीक्षा होगी।