छात्रा को गोली मारने के बाद आरोपी गुना में छुपा बैठा था, गोली मारने की वजह कर देगी आपको हैरान
चाणक्यपुरी में छात्रा को गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है। एक तरफा प्रेमप्रसंग के कारण युवक ने वारदात को अंजाम दिया और भाग कर गुना में छुप गया था। पुलिस ने गुना से युवक को पकड़ कर रीवा ले आई। पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है।
वारदात के बाद घर के पास जमीन में छुपा दिया था पिस्टल
रीवा । छात्रा को दिनदहाड़े पिस्टल से गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गुना से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व वाहन को जब्त कर लिया है। एएसपी अनिल सोनकर ने गुरुवार को पूरी घटना का कंट्रोल रू म में खुलासा किया। ज्ञात हो कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी में छात्रा को घर में घुसकर गोली मारे जाने के मामला सामने आया था। घटना के वक्त घर में छात्रा का 14 साल का भाई वंश भी था। घायल छात्रा के गले में गोली लगी थी, जिसे आनन फानन में संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। पुलिस मामले में आरोपी आर्दश पाण्डेय के खिलाफ आम्र्स एक्ट व हत्या के प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश कर रही थी। घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसके बाद सायबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी आदर्श पांडे पिता महेंद्र पांडे निवासी दुआरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
युवती से विवाद के बाद की वारदात
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी आर्दश से पिस्टल के संबंध में पूछताछ की जा रही है, साथ ही उसने बताया कि युवती के परिवार से उसका पुराना संबंध था, कुछ दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। वारदात के बाद आरोपी ने पिस्टल को अपने घर के पास झाड़ी के पास जमीन में गाड़ कर छिपाया था। पुलिस पिस्टल के स्त्रोत व घटना से जुड़े अन्य के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसआईटी टीम कर रही है जांच
डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन भी किया गया था। आरोपी की पतासाजी के लिए चार पुलिस टीम बनाई गई थी, जिसके बाद वह गुना से पुलिस की पकड़ में आ गया। पुलिस कंट्रोल रूम में उक्त घटना के खुलासे के दौरान एसपी के साथ सीएसपी ऋतु उपाध्याय, समान थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा, सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू, सायबर सेल प्रभारी वीरेंद्र पटेल मौजूद रहे।