अधिवक्ताओं के खिलाफ राजस्व अधिकारियों ने खोला मोर्चा, एफआईआर की मांग पर अडे, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कुछ दिन पहले अधिवक्ताओं का एसडीएम से विवाद हो गया था। अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर हमला करने की कोशिश की थी। एसडीएम पर हमले के विरोध में संयुक्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ ने कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर हमला करने वाले अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही यह भी कहा है कि यदि मामला दर्ज नहीं किया गया तो वह अवकाश पर चले जाएंगे।

अधिवक्ताओं के खिलाफ राजस्व अधिकारियों ने खोला मोर्चा, एफआईआर की मांग पर अडे, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर दी अवकाश पर जाने की चेतावनी
रीवा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले एसडीएम त्योंथर संजय जैन पर कुछ अधिवक्ताओं ने हमला कर दिया था। न्यायालय में अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर जूता फेंका था। इसके बाद अधिवक्ता एसडीएम के विरोध में भी उतर आए थे। कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा था। अब एसडीएम के समर्थन में संयुक्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ भी उतर आया है। शुक्रवार को संयुक्त राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ ने कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर दोषी अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है तो सभी राजस्व अधिकारी, कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की है कि इस तरह के असामाजिक तत्वों को अधिवक्ता के रूप में मान्यता न दिए जाने के लिए जिला अधिवक्ता संघ से भी आग्रह किया गया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, वैशाली जैन, पीके पाण्डेय, अनुराग तिवारी, पियूष भट़्ठ, श्रेयस गोखले, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, नीलेश सिंह, विनयमूर्ति शर्मा सहित बड़ी संख्या में राजस्व अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।