बांग्लादेश सांसद की हत्या के बाद कराए कसाई से टुकड़े फिर इधर उधर फेंक दिए

बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हुई हत्या में पुलिस ने एक कसाई को गिरफ्तार किया है। हत्या में नया खुलासा भी हुआ है। हनीट्रेप का भी एंगल सामने आया है। महिला का झांसा देकर सांसद को फ्लैट में बुलाया गया। इसके बाद हत्या की गई। इसके बाद मुम्बई से कसाई बुलाकर खाल उतरवाई गई। नमक, हल्दी लगाने के बाद छोटे छोटे टुकड़े किए गए। पॉलिथीन में भर कर इधर उधर फेंक दिए गए।

कोलकाता। बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी है। पुलिस ने सांसद की हत्या में उनके बचपन के दोस्त, जो अमेरिका में रहता है, के शामिल होने की बात कही है। अब इस मामले में हनीट्रैप का एंगल भी सामने आ रहा है। पुलिस को शक है कि सांसद को हनीट्रैप का झांसा देकर कोलकाता के फ्लैट में बुलाया गया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई। यह महिला मृतक सांसद के दोस्त की करीबी मित्र है। सांसद को कोलकाता के फ्लैट में इसी महिला द्वारा बुलाया गया था। पुलिस को शक है कि फ्लैट में जाने के बाद ही उनकी तुरंत हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज में अनवारुल को एक पुरुष और महिला के साथ फ्लैट में जाते देखा जा सकता है। इन दोनों शख्स को बाद में फ्लैट से बाहर आते और अगले दिन दोबारा फ्लैट में जाते देखा जा सकता है, लेकिन सांसद को फ्लैट से कभी बाहर आते नहीं देखा गया।
कसाई सीआईडी के हाथ लगा, उसने खोला हत्या का राज
सीआईडी और एसटीएफ ने इस हत्याकांड में शामिल एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। वह मुंबई से लाया गया कसाई है, वह मुंबई में रहता था, जो कि अवैध अप्रवासी है। आरोपी की पहचान जिहाद हौलेदार (24) पुत्र जोयनल हवलदार, बराकपुर, थाना- दिघोलिया, जिला- खुलना, बांग्लादेश के रूप में की गई है। उसने पूछताछ में कुबूल किया है कि सांसद की गला दबाकर हत्या की। उसने सांसद के शव की खाल उतारी। हल्दी और नमक लगाकर शव के टुकड़े किए। पॉलिथीन में उन टुकड़ों को पैककर इधर-उधर फेंक दिया। पुलिस अब सांसद के शव के टुकड़ों को बरामद करने की कोशिश कर रही है।