शहडोल में हुई पटवारी की हत्या के बाद पटवारी संघ सड़क पर उतरा, न्यायिक जांच की मांग की
शहडोल जिला के ब्यौहारी में पदस्थ पटवारी प्रसन्न ङ्क्षसह की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद अब पटवारी संघ सड़क पर उतर आया है। मामले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर बुधवार को पटवारी संघ ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
रीवा। शहडोल जिले के ब्यौहारी में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की रेत माफिया द्वारा की गई हत्या के विरोध में बुधवार को पटवारी संघ रीवा ने विरोध प्रदर्शन किया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा । अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंप कर हाइकोर्ट के न्यायाधीश से हत्याकांड की न्यायिक जांच के साथ ही अपराधियों को सख्त सजा की मांग की। इस घृणित कृत्य में शामिल विभाग के अधिकारियों को भी दंडित किये जाने की मांग की गई। संघ ने घटना में मृत पटवारी को शहीद का दर्ज दिया जाकर शहीद को मिलने वाली सारी सुविधाएं परिवार को प्रदान किए जाने की मांग की है। मृतक पटवारी के हत्या में शामिल अपराधियों पर यदि कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं की जाती है तो आने वाले कुछ ही दिनों बाद प्रदेश भर के समस्त पटवारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
शोक सभा भी रखी
ज्ञापन सौंपने के पश्चात कलेक्टर कार्यालय के सामने अम्बेडकर प्रतिमा के पास शहीद पटवारी की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा रखी गई जिसमें पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अनन्त प्रताप सिंह, हुजूर तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, जिला सचिव रवि विश्वकर्मा, राजस्व निरीक्षक विनोद पाण्डेय, भूतपूर्व सैनिक संगठन के सदस्य रिटायर्ड विंग कमांडर अरुण कुमार पांडेय, संजय सिंह पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल, उदयभान पटेल, श्यामलाल पटेल, शिशुपाल सिंह गहरवार एवं जिले भर की तहसीलों से आये पटवारी जिनमें प्रदीप पटेल ,रावेंद्र पांडेय,प्रियंका सिंह, अर्चना सिंह, विनीता सिंह, दीपक देव चौधरी, संजय कबीर, अरुणेंद्र शुक्ला, बृजभान साकेत , राजोल साकेत, संदीप रावत, सुधांशु नीरज, सूर्यकांत तिवारी, देवेंद्र तिवारी, अतुल त्रिपाठी, प्रकाशमणि मिश्रा, पंकज पटेल, शैलेन्द्र मिश्रा समेत कई पटवारी उपस्थित रहे।