सड़क मार्ग के बाद अब अब स्टेशन में भी बनेगा होल्टिंग प्वाइंट, पुलिस रहेगी तैनात

महाकुंभ की भीड़ अब सड़क से लेकर ट्रेन तक पहुंच गई है। दिल्ली हादसे के बाद स्टेशनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब स्टेशन पर भी भीड़ को रोकने के लिए होल्डिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। सिर्फ टिकट वालों को ही इंट्री दी जाएगी। रीवा संभाग में सड़क मार्ग पर 13 होल्डिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश प्रमुख सचिव अनुराग जैन ने वीसी में दिए हैं। होल्डिंग प्वाइंट में सभी तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।

सड़क मार्ग के बाद अब अब स्टेशन में भी बनेगा होल्टिंग प्वाइंट, पुलिस रहेगी तैनात

महाकुंभ जाने वालों को लेकर सीएस ने वीसी में दिए निर्देश
बिना टिकट वालो की इंट्री रहेगी प्रतिबंधित, स्टेशन में घुसने नहीं मिलेगा
रीवा। ज्ञात हो कि महाकुंभ प्रयागराज जाने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। जैसे जैसे 26 फरवरी का दिन करीब आ रहा है। वैसे वैसे भीड़ भी बढ़ती जा रही है। अभी तक प्रशासन और पुलिस के सामने सिर्फ सड़क मार्ग पर वाहनों की बढ़ती संख्या ही समस्या थी लेकिन अब स्टेशन में भी उमड़ रही भीड़ भी सिरदर्द बन गई है। दिल्ली हादसे के बाद प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं। भीड़ को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों के लिए प्रदेश में सड़क और रेलमार्ग में किए गए प्रबंधों की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और रेलवे के अधिकारी समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंजाम दें। रेलवे स्टेशन पर बैरिकेटिंग कराकर होल्डिंग स्पेस में यात्रियों को व्यवस्थित और सुविधाजनक रूप से रखकर भीड़ को नियंत्रित करें। प्लेटफार्म में केवल वैध टिकटधारी व्यक्तियों को ही प्रवेश दें। रेलवे स्टेशन में उद्घोषणा लगातार करते रहें। व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ रेलवे के अधिकारी सूचनाएं नियमित रूप से प्रदान करें। जिन स्थानों पर ट्रेनों को अथवा यात्रियों को रोका जाता है वहाँ भोजन, पानी तथा उपचार की समुचित व्यवस्था करें। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, संभागीय प्रबंधक सड़क विकास निगम उमेश सिंह, स्टेशन मास्टर राघवेन्द्र सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रीवा संभाग में व्यवस्थाओं की सीएस ने की तारीफ
 मुख्य सचिव ने कहा कि मैहर से प्रयागराज तक हाईवे पर वाहनों का सर्वाधिक दबाव है। रीवा संभाग में 13 स्थानों पर वाहनों के होल्डिंग प्वाइंट बनाकर अच्छी व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी स्वयंसेवी संस्थाओं, औद्योगिक संगठनों, पंचायत पदाधिकारियों तथा आमजनता के सहयोग से तीर्थयात्रियों को भोजन, पानी, चाय आदि की व्यवस्था कर रहे हैं। जाम में फंसे वाहनों से भी लगातार सम्पर्क और संवाद बना रहता है। रीवा संभाग में तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देने और वाहनों के आवागमन के लिए अच्छे प्रयास किए गए हैं।
सड़क हादसों को रोकने के भी दिए निर्देश
मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पूरे प्रदेश में प्रभावी उपाय किए जाएं। वाहनों की गुणवत्ता, सड़कों की तकनीकी गुणवत्ता, दुर्घटना होने पर तत्काल सहायता, चालकों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान को शामिल करके पूरी कार्ययोजना बनाई जा रही है। महाकुंभ पूरा होने तक रेलवे और सड़क यातायात में पूरा ध्यान दें। जहाँ आवश्यक होगा वहाँ रेलवे स्टेशन में पर्याप्त बल उपलब्ध कराया जाएगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक योगेन्द्र मकवाना ने कहा कि रेलवे स्टेशन तथा हाइवे पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
24 घंटे हाइवे पर तैनात रहते हैं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि संभाग में रीवा-प्रयागराज हाइवे तथा चित्रकूट मार्ग पर यातायात का लगातार प्रबंधन किया जा रहा है। वाहनों के होल्डिंग प्वाइंट में भोजन, पानी, चाय, उपचार आदि की पूरी सुविधा दी गई है। डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मैहर से प्रयागराज तक सेक्टर बनाकर वाहनों की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। हाईवे पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी 24 घंटे तैनात रहते हैं। सोहागी घाट के पहले वाहनों को रोककर तीन स्थानों पर चालकों को सचेत किया जा रहा है जिससे पिछले दो माह में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। भारी वाहनों को रीवा जिले से मिर्जापुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों का भी लगातार निरीक्षण करके रेलवे के अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रेलवे के अधिकारियों ने कुंभ मेला के लिए रेलवे द्वारा किए गए प्रबंधों की विस्तार से जानकारी दी।