रीवा में गोलीकांड के बाद फिर हुआ एक कांड, दो लुटेरों की हरकत से फिर मचा हड़कंप
लूट के मामले में नागौद पुलिस के हाथ लगे दो शातिर बदमाश रीवा शहर के अमहिया मोहल्ले से रविवार की शाम फरार हो गये। बदमाशों को नागौद पुलिस माल बरामद करने रीवा लाई थी। अमहिया थाना में सूचना दी गई है। अब नागौद व अमहिया पुलिस मिलकर बदमाशों की तलाश कर रही है।
नागौद पुलिस रीवा के दो युवकों को लूट का सामान बरामद करने लगी थी
कस्टडी से भाग निकले दोनों
विंध्य बुलेटिन,रीवा। जानकारी के अनुसार नागौद थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात हुई थी। गत दिवस पुलिस ने लूट का पर्दाफास करते हुये दो शातिर बदमाशों को हिरासत में लिया था। जिनकी पहचान अमहिया रीवा निवासी इमरान शाह उर्फ इब्बू एवं सोनू उर्फ टकला के रूप में की गई थी। पूछताछ में बदमाशों ने लूट करना स्वीकार किया था। साथ ही लूटा गया माल अपने अमहिया स्थित निवास में रखना बताया था। ऐसे में नागौद पुलिस दोनों बदमाशों को रविवार की शाम रीवा लेकर पहुंची थी। लेकिन बदमाश यहां पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना अमहिया थाना में दर्ज कराई गई है।
ऐसे हुये फरार
विंध्य बुलेटिन।नागौद पुलिस ने अमहिया थाना में सूचना देते वक्त बताया है कि दोनों बदमाशों को लूट का माल बरामद करने के लिये रीवा लाया गया था। अमहिया में बदमाशों का घर है। घर के पास जैसे ही पुलिस वाहन को रोका गया, बदमाशों ने हाथ से हथकड़ी खिसकाई और तंग गलियों में भाग निकले। बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन गलियों में दोनों बदमाश गुम हो गये।