फिर एक भ्रष्टाचार का लेटर वायरल, इस मर्तबा पीएम को एक डॉक्टर ने लिखा पत्र
सागर के एक डॉक्टर का पत्र वायरल हुआ है। डॉक्टर ने अपनी आपबीती पत्र में बयां की है। विभागों में चल रहे भ्रष्टाचार से पीएम मोदी का अवगत कराया है। साथ ही मांग की है कि इस भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए।
vindhyabulletin.com सागर। भ्रष्टाचार को लेकर हर दिन एक नया पत्र वायरल हो रहा है। भाजपा सरकार पर पहले ठेकेदारों ने कमीशन लेकर भुगतान करने का आरोप लगाया। और मुख्य न्यायाशीध के नाम का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इस मर्तबा सागर के एक डॉक्टर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर पूरे सिस्टम में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोल दी है। यह भ्रष्टाचार हालांकि हर व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। इससे कोई इंकार नहीं कर सकता। डॉक्टर ने आपबीत पत्र के माध्यम से बयां की है। साथ ही यह भी पीएम को कहा है कि रिश्वत के लिए एक ही काउंटर बना दिया जाए। जहां एक बार में ही सारी राशि ले ली जाए।
पत्र में यह लिखा है
सोशल मीडिया पर वायरल पत्र बुन्देलखंड मेडिकल कॉलेज सागर के रीढ़ की हड्डी के दर्द एवं अन्य पुराने दर्द के विशेषज्ञ डॉ सर्वेश जैन का है। पत्र में उन्होंने आपबीती बताई है। उन्होंने कहा कि उनके स्वर्गीय पिता का सपना था कि सागर शहर में उनका अपना एक भूखंड हो। जिस पर वह अपने वेतन और नियमानुसार की गई प्राइवेट प्रैक्टिस से एक मकान बनवा सकें। जो उनके शासकीय सेवा से निवृत्त होने पर आसरा बने। इसके लिए उन्होंने एक भूखंड खरीदा लेकिन इतनी सारी खिड़कियां और इतनी सारी फीस, रिश्वत के बाद उनका देशभक्ति का उत्साह ही काफूर हो गया है। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्री करवाने गए तो स्टाम्प और फीस क अलावा आफिस खर्च नाम से हस्तलिखित पर्ची मिल गई। इस पर दी जाने वाली रिश्वत का ब्यौरा था। वहां से फ्री होने पर नामांतरण के दो बार दस दस हजार रुपए देने पड़े। इसके बाद डायवर्सन में तकरीबन एक लाख रुपए लगे। इसमें से पहास हजार रुपए रेडक्रास सोसायटी की रसीद के नाम पर लिए गए। अब नक्शा पास करने में एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। पचपन हजार रुपए जिसकी अलग से रसीद मिलेगी वह अलग से देना होगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह सब कुछ पिछले दो तीन बरस से हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह सारे कार्य आज कम्प्यूटर के दौर में सिंगल विंडो पर होना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार काम हो ताकि भ्रष्टाचार कम हो। आम आदउमी को फीस या रिश्वत जो भी देना है। एक ही जगह पर एक बार में लिया जाए। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र में लिखा है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर आपको सच्चाई से अवगत कराने को ही वह सच्ची देशभक्ति मानते हैं।
नोट- इस वायरल पत्र की विंध्यबुलेटिन पुष्टि नहीं करता। सोशल मीडिया पर ही यह पत्र वायरल हो रहा है।