रेल रोकने रीवा आ रहे थे आंदोलनकारी, पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल
किसानों ने फिर रेल रोकने के लिए रीवा में एक जुट होने की कोशिश की। पुलिस को जानकारी हुई और सभी को पकड़ लिया गया। सीधी से चार युवक रीवा पहुंच गए थे। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। वहीं पन्ना,छतरपुर से आए युवकों को रामपुल बघेलान में ही पुलिस ने रोक लिया था। बाद में उन्हें वापस भेज दिया गया।

रीवा। ज्ञात हो कि रेलवे ने जमीन अधिग्रहण के नियम बदल दिए हैं। अब जिन किसानों की जमीनें अधिग्रहित की जा रही हैं। उनकी जमींन का सिर्फ मुआवजा ही रेलवे दे रही है। इसी का किसान विरोध कर रहे हैं। रीवा से लेकर सिंगरौली तक रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ पन्ना तक रेल का विस्तार किया जा रहा है। रेलवे लाइन बिछाने में कई किसानों की जमीनें फंस रही हैं। जमीन के बदले नौकरी नहीं मिलने के कारण किसान आंक्रोशित हैं। रेल रोका आंदोलन समिति बनाकर रेलवे प्रबंधन और सरकार का विरोध कर रहे हैं। कई मर्तबा रेल रोका आंदोलन की कोशिश भी कर चुके हैं लेकिन सफल नहीं हुए। इनके आंदोलन को लेकर पुलिस और रेलवे एलर्ट मोड पर है। शुक्रवार को भी रेल रोको अभियान में शामिल होने कई जिलों से किसान रीवा पहुंच रहे थे। इसके पहले ही चारों तरफ की पुलिस एलर्ट मोड पर आ गई। पन्ना, छतरपुर के करीब 50 युवकों को रामपुर बघेलान में ही रोक लिया गया। उन्हें थाना में बैठाकर रखा गया था। बाद में शाम को छोड़ दिया गया। वह वापस लौट गए। वहीं सीधी से चार युवक रीवा पहुंचे थे। उन्हें चोरहटा पुलिस ने फ़्लाईओवर के नीचे से उठा लिया। चारों युवकों को देर शाम तक नहीं छोड़ा गया। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया।