कांग्रेस को लगा इंदौर से झटका अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस लिया और भाजपा में शामिल हुए, 2 और कंडीडेट पिछे हटे
कांग्रेस को चुनाव के पहले ही झटके पर झटका लग रहा है। सूरत में कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया था। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध ही बिना लड़े ही चुनाव जीत गए। अब ऐसे ही हालत इंदौर में बने हैं। कांग्रेस ने इंदौर से अक्षय बम को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया था। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सोमवार को अचानक उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया और भाजपा में शामिल हो गए।

इंदौर। कांग्रेस से भाग कर भाजपा में शामिल होने की दौड़ सी मची हुई है। अभी तक कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी और पूर्व विधायक ही भाग रहे थे लेकिन अब नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी भी भागने लगे हैं। इंदौर से कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को प्रत्याशी के रूप में खड़ा किया था। उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया था। लेकिन अचानक सोमवार को वह कलेक्ट्रेट पहुंच कर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन ही वापस ले लिया। ऐसे में इंदौर से भाजपा प्रत्याशी के सामने कांग्रेस का कोई कैंडिडेट ही नहीं बचा है। यहां से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। कुछ दिन पहले सूरत से भी कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो गया था और शेष आठ प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया था। सिर्फ भाजपा के कैंडिडेट ही बचे थे। जिन्हें निर्विरोध जीत मिल गई थी। अब ऐसी ही स्थिति इंदौर में भी बनती दिखाई दे रही है।बीजेपी कैंडिडेट के सामने अब कोई बड़ा चेहरा ही नहीं बचा है।
भाजपा में हुए शामिल
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आज ना नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। उन्होंने तीन फॉर्म डाले थे। इसके अलावा दो और कैंडिडेट ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है। इंदौर से लोकसभा चुनाव के लिए 23 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। अब तीन कैंडिडेट के नाम वापसी के बाद 20 उम्मीदवारी मैदान में बचे हैं। अब कांग्रेस को इन्हीं 20 उम्मीदवारों में से एक को समर्थन देना पड़ेगा।
कैलाश विजयवर्गी ने ट्वीट की तस्वीर
नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांत बम ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गी के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली मंत्री कैलाश विजयवर्गी में यह जानकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।