घायल बुजुर्ग पर एससी, एसटी का मामला दर्ज करने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जताई आपत्ति, एसपी को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र की रीवा इकाई ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस की मनमानी से एसपी को अवगत कराया।

घायल बुजुर्ग पर एससी, एसटी का मामला दर्ज करने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जताई आपत्ति, एसपी को सौंपा ज्ञापन


रीवा। ज्ञापन में बताया गया कि रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने आधा दर्जन शराबियों का पक्ष लेते हुए एक बुजुर्ग पर घटना के 3 दिन बाद एसटी-एससी का झूठा प्रकरण दर्ज कर लिया, जबकि ग्राम खैरा निवासी बुजुर्ग अमरनाथ शर्मा के साथ उक्त आरोपियों ने जमकर मारपीट की, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई। घायल बुजुर्ग का नागपुर में अमरनाथ इलाज चल रहा है, सिर पर 20 टांके लगे हैं, फिर भी रायपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 506, 323, 294 जैसी सामान्य धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया कि रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने जानबूझकर आरोपियों का पक्ष मजबूत करने के लिए घायल अमरनाथ के ऊपर फर्जी प्रकरण पंजीबद्ध किया है। रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस की इस स्तरहीन कार्यवाही के चलते आजाक थाना पुलिस घायल को गिरफ्तार करने उनके घर पहुँच गई, जहां वस्तुस्थिति जानने के बाद लौट आई। संगठन के जिलाध्यक्ष आशीष तिवारी शिब्बू ने ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र इस मामले में उचित जांच कर अमरनाथ पर दर्ज प्रकरण वापस नहीं लिया गया और रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता तो संगठन द्वारा रायपुर कर्चुलियान थाना का घेराव व चक्का जाम किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के प्रदेश सचिव सतीश चौबे, मीडिया प्रभारी राजविलास शुक्ला, अजीत अवस्थी, अजय पांडेय, शुभम तिवारी, राहुल तिवारी, अरुणेंद्र पांडेय, सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।