अमहिया गोली कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया, पुलिस पूछताछ कर रही

रीवा। 17 जुलाई की रात अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या करने वाले सुमित सिंह परिहार को अंततः पुलिस ने ढूंढ निकाला ।उसके साथियों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। पूछताछ जारी है ।जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

अमहिया गोली कांड का मुख्य आरोपी पकड़ा गया, पुलिस पूछताछ कर रही
File photo

गौरतलब है कि विगत 17 जुलाई को रात करीबन 11.13 बजे सुमित सिंह परिहार सहित 10 आरोपियों के द्वारा सुमित सिंह परिहार के अमहिया स्थित आवास पर विशाल मिश्रा पिता उपेन्द्र मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलिकी थाना गोविन्दगढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 295/23 धारा 302,120बी,149 ताहि कायम किया। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुमित सिंह फरार चल रहा था। तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी व अन्य की तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाकर कई राज्यों में दबिश दी थी। आरोपी सुमित सिंह की लोकेशन के आधार पर इन्हें ट्रेस किया गया और सुमित सतना में ट्रेस हो गया ।पुलिस ने आरोपी व उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर रीवा ले आई है। पुलिस पूछताछ कर रही है। जल्दी बड़ा खुलासा अमहिया गोलीकांड में पुलिस करेगी।

हरियाणा में छुपा था सुमित

पुलिस सूत्रों की माने तो अमहिया गोली कांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीम बनाई गई थी। एक टीम रायपुर छत्तीसगढ़ भी भेजी गई थी । और दूसरी टीम सुमित के मोबाइल को ट्रेस कर कई राज्यों में दबिश दे रही थी । सुमित का मोबाइल हरियाणा में लोकेट हो रहा था। उसी लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस ने उस तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।