अमहिया गोली कांड: तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, 7 अभी भी फरार
अमहिया गोली कांड में पुलिस के हाथ सिर्फ तीन आरोपियों तक ही पहुंच पाए हैं। तीनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अभी मामले में मुख्य आरोपी सहित 7 फरार हैं। इन तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
रीवा। गौरतलब है कि विगत 17 जुलाई को रात करीबन 11.13 बजे सुमित सिंह परिहार सहित 10 आरोपियों के द्वारा सुमित सिंह परिहार के अमहिया स्थित आवास पर विशाल मिश्रा पिता उपेन्द्र मिश्रा उम्र 20 वर्ष निवासी अमिलिकी थाना गोविन्दगढ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना अमहिया में अपराध क्रमांक 295/23 धारा 302,120बी,149 ताहि कायम किया। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सुमित सिंह अभी भी फरार है। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरापियों प्रत्य़क्ष सिंह पिता विनय सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी पीटीएस रोड श्रेया पेट्रोल पंप के बगल में व्यंकट बटालियन रीवा थाना अमहिया जिला रीवा, शरद मिश्रा पिता अनिल मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी अग्रवाल नर्सिग होम के पीछे गली नंबर 03 खुटेही थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा, निखिल सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बरेही रीवा थाना रामपुर कर्चुलियान जिला रीवा हाल कोष्टा रीवा थाना रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों आरोपियों से पूछताछ चल रही थी। गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। अभी तीन के अलावा कोई हाथ नहीं लग पाया है। इतना ही नहीं आरोपियों का घर तोडऩे की दिशा में भी कोई कार्रवाई आगे नहीं हो पाई है।