अंधेरगर्दी: कमीशन खा रहे थे अधिकारी, अब संयुक्त जांच में खुल रही पोल, बिना लाइसेंस पकड़ी गई खाद्य फैक्ट्रियां
रीवा में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दुकानों से कमीशन फिक्स कर लिए थे। दुकानों, होटलों की जांच ही नहीं हो रही थी। अब कलेक्टर ने जांच बैठाई तो धड़ाधड़ होटलों की पोल खुलने लगी है। मिलावट के बड़े खुलासे हो रहे हैं। बिना लाइसेंस की फैक्ट्रियां मिल रही है। मंगलवार को सिरमौर चौराहा में न्यू सुरेश डेयरी की फैक्ट्री में दबिश दी गई। मौके पर वह बिना लाइसेंस के संचालित मिली। इसी तरह बीकानेर मिष्ठान भंडार का कारखाना भी बिना लाइसेंस के दौड़ रहा था।
रीवा। खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट की जांच लगातार की जा रही है। इसके लिए कलेक्टर रीवा द्वारा गठित किए गए जांच दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को सिरमौर चौराहा स्थित न्यू सुरेश डेयरी के आईजी ऑफिस के सामने स्थित कारखाने जांच करने संयुक्त टीम पहुंची। कारखाने में निर्माण का कोई लाइसेंस नहीं मिला। दुकान से पनीर, क्रीम, मावा एवं दही के सेम्पल लिए गए। कांटे पर नापतोल विभाग का सत्यापन ना पाए जाने से कांटे को भी जप्त किया गया। जांच दल द्वारा रीवा शहरी क्षेत्र में दूसरी कार्यवाही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित रिलायंस मार्ट में की गई तथा दूध, लस्सी, छाछ एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए। जांच दल द्वारा रीवा शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त कस्बा क्षेत्र में भी जांच की कार्रवाई की गई है। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे, साबिर अली, रश्मि तिवारी, शकुंतला मिश्रा, नापतोल सहायक नियंत्रक विजय कुमार खातरकर, जेएसओ सुभाष द्विवेदी शामिल रहे।
--------------
सड़े दही की चटनी बना परोस रहा था संचालक
टीम मंगलवार को मनगवां भी पहुंची जहां मनगवां स्थित चिलिंग प्लांट महावीर मिल्क प्रोडक्ट की जांच की गई। दूध का नमूना लिया गया। नापतोल विभाग ने सत्यापन ना पाए जाने से कांटे को जप्त किया। मनगवां स्थित श्रीराम मिष्ठान भंडार की जांच की। सड़ा हुआ दही चटनी मिला। जिसे नष्ट कराया गया। संदिग्ध मावा जो कि संचालक द्वारा इलाहाबाद से मांगाऐ जाने का बताया गया, मावा का नमूना लिया गया। इसके अतिरिक्त दुकान से दही का भी सेम्पल लिया गया है।
---------
यहां भी नहीं मिला लाइसेंस
मनगवां स्थित बीकानेर मिष्ठान की जांच भी जांच दल द्वारा की गई एवं जांच के दौरान विक्रय किया जा रहे पनीर एवं दही का नमूना जांच हेतु लिया गया है। बीकानेर मिष्ठान भंडार के कारखाने में किसी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं पाया गया एवं स्वच्छता का अभाव पाया गया इसके संबंध में इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया जा रहा है।