कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या का गुस्सा रीवा में भी भड़का, डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि
कोलकाता की घटना को लेकर रीवा के डॉक्टरों में भी आक्रोश है। ट्रेनी डॉक्टर को संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में कार्यक्रम आयोजित की श्रद्धांजलि दी गई। डॉक्टरों ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर भी आवाज उठाई है।
संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में जुटे डॉक्टर
रीवा। ज्ञात हो कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या कर दी गई थी। इससे पूरे देश के डॉक्टर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कोलकाता की घटना को लेकर रीवा के मेडिकल कॉलेज के भी जूनियर और सीनियर डॉक्टरों ने रोष व्यवक्त किया है। वहीं मृतक ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित करने एक कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग में शोक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेडिकल कॉलेज, संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ मौके पर एकत्र हुआ। सभी ने मृत डॉक्टर के फोटो पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉक्टरों ने दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द सजा सुनाने की मांग की है। श्रद्धांजलि सभा में अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, डॉक्टर अनुराग चौरसिया, जूडा अध्यक्ष आशय द्विवेदी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
सर्जरी विभाग के डॉ एपीएस गहरवार का कहना है कि बहुत ही दुखद और दर्दनाक और दानव वाली घटना है। सभी दुख और पीड़ा से व्यथित हैं। सभी लोग एकत्र हुए हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। यदि कोई ऐसा कृत्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटनाओं में सजा का प्रावधान भी अलग होना चाहिए। ऐसे मामलों में महीने भर में सजा का प्रावधान होना चाहिए। दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पद्मा शुक्ला ने कहा कि सभी डॉक्टर, यूजी, पीजी और नर्सस ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए। हम सभी मांग करते हैं कि जो हत्यारा है। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हमारी मांग है कि हमारे जो डॉक्टर हैं उन्हें सुरक्षा दी जाए। सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाए। जिससे बिना डर के डॉक्टर और छात्र काम कर सकें।