सरकार की अनदेखी से नाराज आउटसोर्स कर्मचारियों ने भोपाल में डाला डेरा
प्रदेशभर के आउट सोर्स कर्मचारियों ने भोपाल में डेरा डाल दिया है। रीवा से भी विद्युत विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी बड़ी संख्या में भोपाल गए हैं। सरकार को घेर रहे हैं। नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि चुनावी वर्ष में सरकार सब को मनाने में लगी है । संविदा कर्मचारी से लेकर सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक, पेंशनर , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित सबकी मांगे पूरी कर रही है, लेकिन आउट सोर्स कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं कर रही।
लगातार अपनी मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मी सरकार से गुहार लगा रहे हैं। आउट सोर्स कर्मचारियों का कहना है कि शिवराज सरकार आउटसोर्स कर्मियों को अपने भांजा/भांजी न मानते हुए उन्हें अनदेखा कर रही है। निश्चित तौर पर कई घर ऐसे हैं जिनके भरण पोषण की जिम्मेदारी आउटसोर्स वाला मुखिया ही पूरी कर रहा है। काम एक शासकीय कर्मी जैसा किन्तु वेतन मजदूरों की महीने की कमाई से भी कम है। यह बात शिवराज सिंह चौहान नहीं समझ रहे । यही वजह है कि अब आउटसोर्स कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ा है प्रदेशभर से आउटसोर्स कर्मचारी भोपाल पहुंच गए हैं कईयों के परिवार भी उनके साथ हैं। नियमितीकरण की मांग को लेकर नीलम पार्क भोपाल में आउटसोर्सिंग कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं आउट सोर्स कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ छल व बार बार मिली सांत्वना का पैमाना छलक चुका। नीलम पार्क में प्रदेश के सभी विभागों से 25- 50 हज़ार तक आउटसोर्स कर्मचारी एकत्रित हो चुके हैं। लगातार प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलने की मांग कर रहे हैं । भोपाल में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने रीवा से भी भारी संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी गए हैं। विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे प्रदेश सचिव सतीश चौबे संगठन मंत्री दिलीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी मनगवां डीसी प्रभारी रवि कांत रोहित मिश्रा ऑल डिपार्टमेंट के विपिन पांडे रवि कांत रघुनाथ और कम से रीवा जिला से कम 300 कर्मचारी भोपाल में डटे हैं। हालांकि अभी तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं हो पाया है।