पुलिस से नाराज हुए अधिवक्ता और हड़ताल पर चले गए, सारा काम ठप
अधिवक्ता पुलिस की कार्यप्रणाली से इस कदर नाराज हुए कि खुद को न्यायालय कार्य से अलग कर लिया है । अब सारा काम ठप पड़ गया है ।लोगों को पैरवी के लिए वकील नहीं मिल रहे हैं । अधिवक्ता अपनी मांगों पर अड़े हैं ।जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी । वह न्यायालयीन कार्य में वापस नहीं लौटेंगे।
रीवा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया था। उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ताओं पर लगे प्रकरणों में खात्मा लगाने की मांग की थी। अधिवक्ताओं ने उनकी मांगे ना पूरी होने पर हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी थी । एसपी ने अधिवक्ताओं की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया । यही वजह है कि सोमवार को जिला अधिवक्ता संघ के कहे अनुसार सभी अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए ।न्यायालयीन कार्य से खुद को अलग कर लिया। अधिवक्ताओं की हड़ताल से सारा कार्य ठप पड़ गया है ।पैरवी करने के लिए अधिवक्ता ही नहीं मिल रहे हैं।