वेतन कटौती से नाराज एसजीएमएच के आउटसोर्स कर्मचारी भड़के किया यह काम तो मचा हंगामा

संजय गांधी अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी गुरुवार को फिर भड़क गए। जून महीने में कंपनी ने वेतन में कटौती कर दी। इससे नाराज कर्मचारी डीन का घेराव करने पहुंच गए। डीन से मिलकर उन्हें समस्या बताई। इस पर डीन ने तीन दिनों में वेतन संबंधी निराकरण करने का आश्वासन दिया है। डीन के जाने के बाद हाइट्स का मैनेजर पहुंच गए तो कर्मचारी उस पर ही पिल पड़े। काफी देर तक गहमा महमी चलती रही।

वेतन कटौती से नाराज एसजीएमएच के आउटसोर्स कर्मचारी भड़के किया यह काम तो मचा हंगामा

डीन से आउटसोर्स कर्मचारियों ने की मुलाकात मिला आश्वासन
रीवा। ज्ञात हो कि श्रम विभाग ने सरकारी विभागों में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए थे। उसी आधार पर कर्मचारियों को एजाइल सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड ने मई में वेतन का भुगतान किया था। सभी को दो हजार रुपए तक बढ़ा हुआ वेतन मिला था। इसके बाद जून महीने में हाल ही में मिला वेतन काट कर दिया गया। बढ़ा हुआ वेतन तो काटा ही गया। साथ ही जो बढ़ा हुआ वेतन मई में दिया गया था। वह राशि भी काट ली गई। ऐसे में कर्मचारियों के हाथ में मामूली वेतन ही पहुंचा। इससे नाराज कर्मचारियों ने गुरुवार को हल्ला बोल दिया। सभी आउटसोर्स कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी डीन से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। डीन से कॉलेज के प्रवेश द्वार पर ही उनकी मुलाकात हो गई। कर्मचारियों ने डीन से मिलकर वेतन कटौती किए जाने की जानकारी दी। डीन ने कर्मचारियों की समस्या को सुना। इसके बाद कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या तीन दिन में निराकृत कर दी जाएगी। तीन दिन में काटा गया वेतन सभी कर्मचारियों को दिला दिया जाएगा। डीन से मिले आश्वासन के बाद कर्मचारियों का गुस्सा शांत हो गया। इसके बाद ही कर्मचारी मौके से लौटने ही वाले थे कि हाइट्स के मैनेजर भी उन्हें मिल गए। इस पर उनका गुस्सा भड़क गया। कर्मचारियों ने हाइट्स के कर्मचारियों को ही घेर लिया। जमकर खरी खोटी सुनाई। काफी देर तक हंगामा मचा रहा।
दो कर्मचारियों से काम लिया लेकिन वेतन रोक दिया
हाइट्स कंपनी के मैनेजरों की मनमानी के कारण दो कर्मचारियों को काम के बाद भी वेतन नहीं मिला। दो कर्मचारियों को कंपनी ने टारगेट किया था। मामूली बात पर उन्हें नोटिस जारी करने के बाद अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया था। बाद में अधीक्षक और अस्पताल के सहायक प्रबंधन ने मामले की जांच कराने और नोटिस का जवाब मिलने के बाद दोनों कर्मचारियों का राहत देने के लिए कंपनी को पत्र लिखा था। स्थानांतरण पर भी रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी कंपनी के मैनेजर ने आउटसोर्स कर्मचारी के जिला अध्यक्ष विपिन पाण्डेय और श्रवण कुमार शुक्ला का वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। अधीक्षक और सहायक अस्पताल प्रबंधक के आदेश को भी दरकिनार कर दिया गया। इस बात को लेकर भी कर्मचारियों में गुस्सा था।
------------
आउटसोर्स कर्मचारियों को कटा हुआ वेतन दिया गया है। इसी बात को लेकर डीन से मुलाकात की गई। डीन ने तीन दिन में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया है। यदि इसके बाद भी वेतन नहीं दिया जाता तो आंदोलन करेंगे।
विपिन पाण्डेय
जिला अध्यक्ष, आउटसोर्स कर्मचारी संगठन रीवा