सुपर स्पेशलिटी को एक और झटका, एक और कार्डियोलॉजिस्ट ने दिया इस्तीफा

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक और झटका लगा है। एक और कार्डियोलॉजिस्ट ने अव्यवस्था से परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कई महीनों से प्रमोशन की फाइल पेडिंग रखी गई है। प्रमोशन न मिलना मुख्य वजह मानी जा रही है। अब तक 4 कार्डियोलॉजिस्ट ने नौकरी छोड़ दी है।

सुपर स्पेशलिटी को एक और झटका, एक और कार्डियोलॉजिस्ट ने दिया इस्तीफा
file photo

प्रमोशन न मिलने से हुए नाराज, डीन आफिस में महीनों से फाइल लटका कर रखी गई है
REWA। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा के साथ ही विंध्य के लिए वरदान बन कर सामने आई थी। हार्ट मरीजों को रीवा में ही इलाज मिल रहा था लेकिन इस अस्पताल को प्रबंधन ही बर्बाद करने में लगा है। डॉक्टरों को किए गए वायदें के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही है। प्रमोशन की फाइलें जबरन पेडिंग में डाली गई है। 8 महीने पहले ही डॉक्टरों को प्रमोशन मिल जाना था लेकिन सीआर की फाइल ही डीन आफिस में पेडिंग पड़ी है। फाइलें ओके नहीं हो रही है। इस अव्यवस्था से परेशान होकर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हिमांसु गुप्ता ने भी इस्तीफा दे दिया है। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को एक के बाद एक झटका लग रहा है। कमजोर प्रबंधन जंनसंपर्क मंत्री की उम्मीदों पर पानी फेर रहा है। कॉलेज प्रबंधन से व्यवस्थाएं नहीं सम्हल रही हैं।
अब तक इतने लोग छोड़ चुके हैं नौकरी
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की अव्यवस्था से परेशान होकर अब तक चार डॉक्टरों ने नौकरी छोड़ दी है।  नौकरी छोडऩे वालों में डॉ सुमित प्रताप ङ्क्षसह, डॉ लल्लन प्रताप ङ्क्षसह, डॉ अंकित सिंह और अब डॉ हिमंासु गुप्ता शामिल हो गए हैं। कार्डियोलॉजी विभाग जहां प्रदेशभर में मजबूत स्थिति में था। अब यहां डॉक्टरों का ही संकट खड़ा हो गया है। यदि जल्द ही इस अव्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभाग पर ताला लगने में देर नहीं लगेगी।