कूनो नेशनल पार्क में फिर एक चीता सूरज की हुई मौत, 8 वें ने तोड़ा दम

नामीबिया से लाए गए एक और चीता सूरज की मौत हो गई। शुक्रवार को पार्क में 8 वें चीता ने दम तोड़ दिया। कुछ दिन पहले ही 7 वें चीतें ने दम तोड़ा था। लगातार चीतों की मौत से सरकार चिंता में है। कूनो चीतों को रास नहंी आ रहा है। कोर्ट ने भी इन्हें कहीं और शिफ्ट करने की बात कही थी, लेकिन अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया। इसी का खामियाजा उठाना पड़ रहा है।

कूनो नेशनल पार्क में फिर एक चीता सूरज की हुई मौत, 8 वें ने तोड़ा दम
file photo


श्योपुर। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से शक्रवार को नामीबिया से लाए गए चीता सूरज की मौत हो गई है। श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में 26 जून को सूरज को देर शाम बड़े बाड़े से खुले जंगल में आजाद कर दिया गया था। सूरज 10 वां चीता था, जो कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसके तीन दिन पहले बाड़े नंबर 6 में रखे गए नर चीता तेजस की मौत भी 11 जुलाई को हो गई थी। अब तक कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। अभी चीता की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पीएम के बाद सेम्पल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए थे
कूनो नेशनल पार्क में चीता नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए ग थे। अब तक 20 चीते लाए गए ।अलग-अलग कारणों से अभी तक 5 वयस्क और 3 शावकों की मौत हो चुकी है। कूनो में अब 15 वयस्क चीते और 1 शावक  बचा है। इनमें से 12 चीतों को कूनो के खुले जंगल में छोड़ा गया है। वहीं 4 चीते और एक शावक बड़े बाड़े में है।
कब कब हुई मौत
कूनों में अब तक 5 चीता समेत 3 शावकों की मौत हो चुकी है। इनमें से नामीबियाई मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। यहां 26 मार्च 2023 को नामीबियाई मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के चलते हो गई थी। वहीं नर चीता उदय की मौत 23 अप्रैल 2023 को कार्डियो पल्मोनिरी फेलियर के चलते हुई थी। दक्षा की मौत 9 मई 2023 को नर चीतों के साथ हिंसक इंट्रक्शन से हुई। मादा चीता सियाया (ज्वाला) के 4 शावकों में से एक की मौत 23 मई को हुई। इसके बाद दो की मौत 25 मई को डिहाइड्रेशन से हुई। मंगलवार 11 जुलाई को साउथ अफ्रीकी चीता तेजस की मौत नामीबियाई मादा चीता नाभा (सवाना) के साथ हिंसक इंट्रक्शन के चलते हुई।
कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने चीता सूरज की मौत को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है, कूनो नेशनल पार्क में आज आठवें चीते की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। लगातार चीतों की मौत होने के बावजूद अब तक ऐसी कोई योजना सामने नहीं आई है, जिसमें इन वन्य प्राणियों के जीवन को संरक्षित करने की कोई पहल की गई हो। राजनैतिक प्रदर्शन-प्रियता के लिए वन्य प्राणियों को शोभा की वस्तु बनाना, लोकतंत्र के चुने हुए प्रतिनिधियों को शोभा नहीं देता। मैं जिम्मेदार लोगों से आग्रह करता हूं कि वह पर्यावरणविद् और वैज्ञानिकों से चर्चा कर शीघ्र ही ऐसा कोई प्लान बनाएं, जिनसे इन प्राणियों के जीवन की रक्षा हो सके।