रीवा में एक और कॉलेज खुलेगा, जानिए कहां की मिली अनुमति

जिले में एक और नवीन सरकारी महाविद्यालय खुल रहा है। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग ने हनुमना में शासकीय नवीन महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है। यह नवीन महाविद्यालय इसी सत्र से संचालित होगा। इस प्रकार जिले में सरकारी महाविद्यालयों की संख्या 18 हो जायेगी। बता दें कि अभी विगत सप्ताह ही शासन ने बैकुण्ठपुर में सरकारी महाविद्यालय संचालित करने की अनुमति प्रदान की है। इस चुनावी साल में प्रदेश सरकार ने जिले को दो नवीन महाविद्यालय की सौगात दे दी है।

रीवा में एक और कॉलेज खुलेगा, जानिए कहां की मिली अनुमति
file photo

रीवा। बहरहाल, मंगलवार को जारी पत्र के अनुसार हनुमना में संचालित होने वाले नवीन महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित होंगी। महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को संचालित करने 1 प्राचार्य, 22 शैक्षणिक व 22 गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पदों पर कुछ नियमित व कुछ दैवेभो कर्मचारी रखकर अभी काम चलाया जायेगा। साथ ही, महाविद्यालय का संचालन भी फिलहाल किसी उधार के भवन में होगा। फिर धीरे-धीरे सरकारी भूमि आवंटित होने के उपरांत नवीन भवन हेतु राशि जारी हो सकेगी।
मड़वास और बाणसागर में भी खुलेंगे नवीन महाविद्यालय
विभाग ने इसी आदेश में एडी रीवा क्षेत्र अंतर्गत हनुमना के अलावा दो और नवीन सरकारी महाविद्यालय संचालित करने की स्वीकृति दी है। इसमें से एक सीधी जिले के मड़वास में खुलना है। शासकीय नवीन महाविद्यालय मड़वास में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं संचालित होंगी। इस महाविद्यालय के लिए 25 शैक्षणिक व 22 गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार शहडोल के बाणसागर क्षेत्र में सरकारी नवीन महाविद्यालय की स्वीकृति जारी हुई है। इस महाविद्यालय में भी कला एवं विज्ञान संकाय की कक्षाएं संचालित होंगी। यहां शैक्षणिक 22 और 22 गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत किए गए हंै। इस वजह से अब एडी रीवा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी महाविद्यालयों की संख्या बढ़कर 76 हो जायेगी।
रामपुर नैकिन में चलेंगी पीजी कक्षाएं
उक्त आदेश में विभाग ने एडी रीवा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी महाविद्यालय रामपुर नैकिन में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति भी प्रदान की है। इस महाविद्यालय में कला एवं विज्ञान संकाय के विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम इसी सत्र से संचालित होंगे। इन नवीन पाठ्यक्रमों के संचालन हेतु विभाग ने नवीन 33 शैक्षणिक व 10 गैर शैक्षणिक पद स्वीकृत किए हंै।