सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक और डाक्टर ने पद से दिया इस्तीफा

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से डॉक्टरों के छोड़कर जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। अब एक और डॉक्टर ने पद से त्यागपत्र दे दिया। इस मर्तबा सीवीटीएस से झटका लगा है।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एक और डाक्टर ने पद से दिया इस्तीफा
file photo

रीवा। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में अंदरूनी कलह और अव्यवस्था हावी होती जा रही है। डिप्टी सीएम लगातार सामंजस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन फिर भी स्थितियां बिगड़ती ही जा रही है। काफी दिनों से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थितियां सामान्य थी। सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक एक और डॉक्टर ने डीन को पद से त्याग पत्र दे दिया। इस मर्तबा सीवीटीएस विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ राकेश कुमार सोनी ने डीन श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। त्याग पत्र में उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि वह 10 अगस्त 2024 के बाद अपनी सेवाएं आगे जारी नहीं रख पाएंगे। डॉ राकेश सोनी लंबे समय से अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी को रेग्युलर जारी रखने के प्रयास में जुटे थे। डिप्टी सीएम से भी वह मिलकर अपनी बात रखे थे। ओपन हार्ट सर्जरी के लिए सारे इंतजाम भी किए गए। सप्ताह में दो दिन ओपन हार्ट सर्जरी को अनिवार्य कर दिया गया था। सारी व्यवस्थाएं पटरी पर आने के बाद अचानक ही सीवीटीएस के डॉ राकेश कुमार सोनी के इस कदम से दिल के मरीजों को झटका लगेगा।
---------
अब तक यह डॉक्टर सुपर स्पेशलिटी छोड़ चुके
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से नौकरी छोडऩे वाले डॉक्टरों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है। अब तक यहां से डॉ सुमित प्रताप ङ्क्षसह, डॉ लल्लन प्रताप ङ्क्षसह, डॉ अंकित सिंह, अब डॉ हिमंासु गुप्ता, डॉ प्रदीप कुर्मी , डॉ कार्तिकेय शुक्ला नौकरी छोड़ चुके हैं। अब डॉ राकेश सोनी ने भी यहां से तौबा कर ली है। अब गिनती के ही डॉक्टर यहां बचे हुए हैं।
सारे डॉक्टर हो गए लामबंद
सीवीटीएस विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी को लेकर लंबे समय से डॉ राकेश सोनी लड़ाई लड़ रहे थे। उन्हीं के प्रयास से सुपर स्पेशलिटी में नई मशीनें आईं और ओपन हार्ट सर्जरी रेग्युलर शुरू हुई। इसके कारण उन्हें विभाग के अधिकारियों और सिस्टम का भी विरोध लेना पड़ा। उनके विरोध के कारण ही बीच में सीएमई को भी रीवा आना पड़ा था। उनके विरोध के कारण ही अब पूरा अस्पताल ही उनके खिलाफ लामबंद हो गया था। काम में रुकावटे आने लगी थी। इसी वजह से उन्होंने नौकरी से ही तौबा कर ली है।