रीवा वालों के लिए एक और खुशखबरी, एसजीएमएच में लगने वाली है 8 करोड़ की एक और मशीन

मेडिकल हब की दिशा में रीवा ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। संजय गांधी अस्पताल में सीटी स्केन मशीन के स्थापना की अड़चने दूर हो गई है। आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने डीन को मशीन खरीदी की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 8 करोड़ की लागत से मशीरन की खरीदी की जाएगी।

रीवा वालों के लिए एक और खुशखबरी, एसजीएमएच में लगने वाली है 8 करोड़ की एक और मशीन
file photo

एसजीएमएच में भी स्थापित की जाएगी सीटी स्कैन मशीन
8 करोड़ की लागत से खरीदी की आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा से मिली हरी झंडी
रीवा। ज्ञात हो कि अब तक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ही सीटी स्केन मशीन लगी हुई थी। यहां मरीजों को सस्ती दर पर ही सीटी स्क्रैन मशीन से जांच की सुविधा मिलती थी। संजय गांधी अस्पताल में आने वाले मरीजों और यहां भर्ती मरीजों को सुपर स्पेशलिटी जाने में थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ता था। ऐसें में रीवा डायग्नोस्टिक सेंटर से ही जांच कराने के लिए मरीजों को बाध्य होना पड़ता था। अब उनकी यह समस्या भी खत्म होने वाली है। संजय गांधी अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन इंस्टाल की जाएगी। मशीन की खरीदी की स्वीकृति भोपाल से मिल गई है। आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। डीन मेडिकल कॉलेज रीवा को इसकी स्वीकृति दे दी है। 8 करोड़ की लागत से सीटी स्केन मशीन खरीदी जाएगी। इस राशि का भुगतान पीजी सीट उन्नयन मद से किया जाएगा। अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ राहुल मिश्रा के प्रयासों से ही यह सब संभव हो सका है।
मप्र में तीन कॉलेजों को मिली स्वीकृति
मप्र के रीवा मेडिकल कॉलेज के अलावा इंदौर, जबलपुर में भी सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। इसकी भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। एमपीपीचसीएल के ईएमएमएस पोर्टल पर उपलब्ध दरों के अनुसार ही खरीदी की स्वीकृति प्रदान की गई है। वैसे तो सीटी स्केन मशीन की कीमत सिर्फ 6 करोड़ 22 लाख के करीब ही है लेकिन इसमें आईजीएसटी और 3 फीसदी सर्विस चार्ज भी जुड़ गया है। इसके अलावा पार्टियल टर्नकी का भी चार्ज जुड़ कर  8 करोड़ 2 लाख 43 हजार 500 रुपए के करीब पहुंच जाता है। तीन मेडिकल कॉलेज में 24 करोड़ 7 लाख 30 हजार 500 रुपए की लागत से सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी।
पुरानी सीटी स्कैन की जगह होगी स्थापित
संजय गांधी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में कई साल पहले एक सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई थी। सोनोग्राफी जांच सेंटर के बगल में और एचओडी आफिस के सामने पुरानी सीटी स्कैन मशीन स्थापित है। यह कई सालों से उपयोग में नहीं आई। यह मशीन स्थापित होने के एक साल तक ही चली। इसके बाद यह ठप पड़ गई थी। इसी जगह पर नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित किए जाने का सर्वे भी किया गया है। इसी जगह पर नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी। डॉ राहुल मिश्रा अधीक्षक का लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने का प्रयास चल रहा था जो अब सफल हुआ है।