MP में एक और लोक बनेगा, 566 करोड़ के निर्माण कार्यों का हुआ श्रीगणेश

मध्य प्रदेश में एक और लोग बनेगा। इस बार नया लोक भोपाल के गुफा मंदिर में बनाया जाएगा। गुफा लोक कहा जाएगा। इस पर सरकार करीब 566 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शुक्रवार को गुफा लोग का मुख्यमंत्री ने कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी कर दिया है।

MP में एक और लोक बनेगा, 566 करोड़ के निर्माण कार्यों का हुआ श्रीगणेश

Bhopal. chif minister शिवराज सिंह चौहान ने नगर पालिक निगम भोपाल और भोपाल विकास प्राधिकरण के 566 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का गुफा मंदिर परिसर लाल घाटी में भूमि-पूजन किया। इसके अंतर्गत गुफा मंदिर परिसर में 35 करोड़ की लागत से बनने वाले मानस भवन सहित मिसरोद-बर्रई-बगली सड़क, रक्षा विहार चरण-3, नगर विकास योजना, Aerocity चरण-2 नगर विकास योजना, Aerocity  चरण-1 में 43 MIG, 61 LIG तथा 96 Multi Unit  प्रकोष्ठों के निर्माण, CM राइज स्कूल परियोजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बर्रई और सरदार वल्लभ भाई पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करोंद के भवन निर्माण का भूमि-पूजन किया गया।

Chief Minister  ने गुफा मंदिर के महंत से आशीर्वाद लिया

Chief Minister श्री चौहान ने कहा कि गुफा मंदिर में मानस भवन का निर्माण तो होगा ही, इसके साथ ही गुफा लोक भी बनाया जायेगा। श्री चौहान ने गुफा लोक की योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पुराने भोपाल में parking व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से मोती मस्जिद के पास स्थित शीश महल में parking बनाई जाएगी। इससे पुराने भोपाल के बाजारों के व्यापारियों एवं खरीददारों को सुविधा होगी और व्यापार व्यवसाय को प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान गुफा मंदिर में आयोजित भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। श्री चौहान ने कार्यक्रम में उपस्थित संतगण तथा बटुकों का पुष्प-वर्षा कर अभिवादन किया और गुफा मंदिर के महंत रामप्रवेश शास्त्री महाराज को शाल-श्रीफल व तुलसी का पौधा भेंटकर कृतज्ञता ज्ञापित की व आशीर्वाद प्राप्त किया।

हमारी सरकार विकास गतिविधियों के लिए पैसे की कमी नहीं आने देगी

Chief Minister  श्री चौहान ने कहा कि प्रदेशवासियों का कल्याण और विकास गतिविधियां संचालित करने के साथ ही धर्म और संस्कृति के संरक्षण तथा प्रोत्साहन के लिए कार्य करना राज्य सरकार का दायित्व है। इस कर्तव्य पूर्ति के तहत ही महाकाल लोक,  रामराजा लोक, आदि गुरु शंकर्राचार्य प्रतिमा स्थापना जैसे पुनीत कार्य राज्य सरकार द्वारा संपादित किए गए हैं। भारतीय संस्कृति प्राणियों में सद्भाव और सभी के सुखी व निरोग रहने के विचार के विस्तार की संस्कृति है, हमारी सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। गुफा मंदिर में बनने वाला मानस भवन धर्म और संस्कृति के प्रसार तथा प्रोत्साहन में योगदान देगा। हमारी सरकार विकास गतिविधियों के लिए पैसे की कमी नहीं आने देगी. कार्यक्रम में भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  कृष्णमोहन सोनी, उपाध्यक्ष सुनील पाण्डेय तथा अनिल अग्रवाल लिली, पूर्व महापौर आलोक शर्मा तथा सुमित पचौरी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, संतगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।