सुपर स्पेशलिटी में फिर हुआ दिल का बड़ा आपरेशन, कई महीनों से था इंतजार तब जाकर बनी बात

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तो वैसे कई दिल के आपरेशन होते हैं लेकिन सबसे जटिल और कठिन आपरेशन कहे जाने वाले ओपन हार्ट सर्जरी की रफ्तार फिर बढ़ी है। सीवीटीएस सर्जन ने 58 वर्षीय महिला की ओपन हार्ट सर्जरी कर दिल को स्वस्थ्य कर दिया है। फिलहाल मरीज को आईसीयू में रखा गया है।

सुपर स्पेशलिटी में फिर हुआ दिल का बड़ा आपरेशन, कई महीनों से था इंतजार तब जाकर बनी बात
file photo

सीवीटीएस सर्जन ने किया 8वां ओपन हार्ट आपरेशन
रीवा की महिला की तीनों धमनियां हो गईं थी ब्लाक
रीवा। ज्ञात हो कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सीवीटीएस विभाग भी है। यह विभाग दिल से जुड़े बड़े आपरेशन करता है। इस विभाग में दो डॉक्टर पदस्थ हैं। एक डॉक्टर ट्रेनिंग में जा चुके हैं। डॉ राकेश सोनी सेवा दे रहे हैं। डॉ राकेश सोनी सीवीटीएस सर्जन है जो अपने काम के लिए ही जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक 7 सफल ओपन हार्ट सर्जरी की हैं। शनिवार को 8वां ओपन हार्ट आपेरशन किया। 58 वर्षीय महिला सेमरिया के ककरेड़ी गांव की है। वह लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थी। उसकी तीनों धमनियां ब्लाक हो गईं थी। इन वाल्व को बदलने की जरूरत थी। शनिवार को महिला मरीज को आपरेशन थिएटर में डॉ राकेश सोनी ने लिया। अपनी टीम के साथ आपरेशन शुरू किया। आपरेशन में करीब 4.30 घंटे लगे। इसके लिए कई यूनिट ब्लड भी लगे। हालांकि आपरेशन के पहले ही ब्लड बैंक से खून की व्यवस्था कर ली गई थी। ऑपरेशन सफल रहा। महिला मरीज को फिलहाल आईसीयू में रखा गया है। मरीज धीरे धीरे रिकवर कर रही है। आपरेशन के बाद का 24 घंटे डॉक्टर और मरीज के लिए भी अहम होते हैं। 24 घंटे बीतने के बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा।
नौकरी से इस्तीफा तक दे चुके थे
डॉ राकेश सोनी काम के बीच में किसी तरह का समझौता नहीं करते। मरीजों की जान बचाने और गुणवत्तायुक्त कार्यों के लिए वह सिस्टम से भी टकरा चुके हैं। इतना ही नहीं उनके हिसाब से और जरूरतों की चीजें नहीं मिली तो इस्तीफा तक सौंप दिया था। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा ने आगे बढ़ कर डॉ राकेश सोनी को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। तब उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लिया था। डॉ राकेश सोनी ने इसके बाद एक दिन में तीन ओपन हार्ट आपरेशन किए थे। अब फिर से उन्होंने एक सफल आपरेशन कर लोगों का भरोसो सुपर स्पेशलिटी के प्रति बढ़ाया है।