एक और लोकसेवक 14 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप, एसडीएम का रीडर पकड़ा गया

लोकायुक्त रीवा ने एक और लोक सेवक को ट्रैप किया है। 14 हजार की रिश्वत लेते एसडीएम त्येांथर के रीडर को पकड़ा गया है। रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

एसडीएम न्यायालय से पक्ष में आदेश करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
रीवा। त्योथर एसडीएम के रीडर को लोकायुक्त की टीम ने बुधवार को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर ने फरियादी से उसके पक्ष में फैसला करवाने की एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। मिली जानकारी के अनुसार उमेश कुमार शुक्ला पिता भगवती प्रसाद शुक्ला उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट मझिगवां तहसील त्योंथर ने लोकायुक्त रीवा के पास एक शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा कि संयुक्त खसरा नंबर 329 बटांक के नक्शा तरमीम के लिए तहसीलदार त्योंथर ने निर्णय दिया था। उसके खिलाफ पीडि़त ने एसडीएम न्यायालय में अपील की थी। अनुविभागीय अधिकारी त्योंथर के न्यायालय में विचाराधीन राजस्व प्रकरण में फरियादी के पक्ष में फैलाने कराने के बदले शशि कुमार विश्वकर्मा खंड लेखक एवं रीडर ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। लोकायुक्त के पास पहुंचे प्रकरण का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार द्वारा कराया गया।  शिकायत के सत्यापन के बाद बुधवार को लोकायुक्त की 12 सदस्यीट टीम त्योथर एसडीएम कार्यालय पहुंची और जैसे ही फरियादी ने आरोपी रीडर को रिश्वत की रकम हाथ में दी, सिविल ड्रेस में मौजूद टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
राजस्व मामले में सर्वाधिक कार्रवाई
लोकायुक्त के पास राजस्व विभाग से जुड़े मामले में रिश्वतखोरी के जादा मामले सामने आ रहे है, पटवारी से लेकर जिम्मेदार बिना लेन देन काम नहीं कर रहे। वारसाना, सीमांकन, नक्शा तरमीम जैसे मामलो को लेकर पीडि़त परेशान है। त्योथर एसडीएम कार्यालय में बुधवार को आयोजित ट्रेप कार्रवाई में रीडर पकड़ा गया। कार्रवाई के बाद परिसर के आसपास सनाका खिच गया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त के निरीक्षण जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रही।